ETV Bharat / bharat

Leopard In Ghaziabad: गाजियाबाद में फिर आया तेंदुआ, शिवालिक के जंगलों में छोड़ेगी वन विभाग की टीम, देखें Video... - Ghaziabad Forest department

गाजियाबाद में फिर से तेंदुआ दिखाई दिया है. कुछ दिन पहले भी कोर्ट में तेंदुए ने हड़कंप मचाया था. फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए को लेकर सहारनपुर रवाना हो गई है.

्ि
्ि
author img

By

Published : May 21, 2023, 9:06 PM IST

Updated : May 21, 2023, 9:19 PM IST

तेंदुए को देखने के बाद गांव में हड़कंप मच गया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बार फिर तेंदुआ देखने को मिला है. मोदीनगर थाना क्षेत्र के भोजपुर इलाके के गांव चुड़ियाला में निर्माणाधीन हाईवे के पास पाइपलाइन में ग्रामीणों ने एक तेंदुए को देखा. तेंदुए को देखने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. गांव में तेंदुए की खबर फैलने के बाद लोग अपनी सुरक्षा में घरों में बंद हो गए. गांव वालों ने आनन-फानन में तेंदुआ होने की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर मनीष सिंह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जहां तेंदुआ होने की सूचना मिली थी उस इलाके का जायजा लिया.

वन विभाग के अधिकारियों को इलाके के लोगों ने बताया कि पाइप लाइन के अंदर तेंदुआ है. वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि करने के बाद पाइपलाइन को दोनों तरफ से बंद कर दिया. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा सभी उपकरण साथ लाए गए थे. फिर वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद वह पिंजरे में आकर फंसा. यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी गाजियाबाद में कई बार तेंदुआ देखा जा चुका है. हाल ही में गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में तेंदुए ने घुसकर कई लोगों को घायल किया था.

कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेसक्यू.
कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेसक्यू.

ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: दिल्ली में लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, जानें कहां होगा कार्यक्रम

वन विभाग की टीम तेंदुए को लेकर सहारनपुर रवाना: डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर मनीष सिंह का कहना है कि गुरुवार को आसपास वन विभाग की टीम को तेंदुआ के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में टीम कामयाब हुई. फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए को लेकर सहारनपुर रवाना हो गई है. शिवालिक के जंगलों में तेंदुए को छोड़ा जाएगा.

गाजियाबाद में आए दिन आ रहा तेंदुआ.
गाजियाबाद में आए दिन आ रहा तेंदुआ.

ये भी पढ़ें: No Throw RRR center: गजियाबाद में शुरु हुआ No Throw सेंटर, समझिए कैसे करेगा काम

तेंदुए को देखने के बाद गांव में हड़कंप मच गया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बार फिर तेंदुआ देखने को मिला है. मोदीनगर थाना क्षेत्र के भोजपुर इलाके के गांव चुड़ियाला में निर्माणाधीन हाईवे के पास पाइपलाइन में ग्रामीणों ने एक तेंदुए को देखा. तेंदुए को देखने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. गांव में तेंदुए की खबर फैलने के बाद लोग अपनी सुरक्षा में घरों में बंद हो गए. गांव वालों ने आनन-फानन में तेंदुआ होने की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर मनीष सिंह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जहां तेंदुआ होने की सूचना मिली थी उस इलाके का जायजा लिया.

वन विभाग के अधिकारियों को इलाके के लोगों ने बताया कि पाइप लाइन के अंदर तेंदुआ है. वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि करने के बाद पाइपलाइन को दोनों तरफ से बंद कर दिया. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा सभी उपकरण साथ लाए गए थे. फिर वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद वह पिंजरे में आकर फंसा. यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी गाजियाबाद में कई बार तेंदुआ देखा जा चुका है. हाल ही में गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में तेंदुए ने घुसकर कई लोगों को घायल किया था.

कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेसक्यू.
कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेसक्यू.

ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: दिल्ली में लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, जानें कहां होगा कार्यक्रम

वन विभाग की टीम तेंदुए को लेकर सहारनपुर रवाना: डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर मनीष सिंह का कहना है कि गुरुवार को आसपास वन विभाग की टीम को तेंदुआ के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में टीम कामयाब हुई. फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए को लेकर सहारनपुर रवाना हो गई है. शिवालिक के जंगलों में तेंदुए को छोड़ा जाएगा.

गाजियाबाद में आए दिन आ रहा तेंदुआ.
गाजियाबाद में आए दिन आ रहा तेंदुआ.

ये भी पढ़ें: No Throw RRR center: गजियाबाद में शुरु हुआ No Throw सेंटर, समझिए कैसे करेगा काम

Last Updated : May 21, 2023, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.