भुवनेश्वर : राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में काम करने वाले कम से कम चार ठेका मजदूरों की मौत हो गई और कुछ अन्य लोग एक कोयला रासायनिक विभाग से जहरीली गैस के रिसाव के बाद बीमार पड़ गए. मौतों की पुष्टि करते हुए राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी के अध्यक्ष हिमांशु सेखर बल ने मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की.
चार संविदा कर्मचारी निजी कंपनी स्टार कंस्ट्रक्शंस द्वारा लगाए गए थे.
सूत्रों ने बताया कि घटना सुबह हुई जब यूनिट में कुल 10 कर्मचारी ड्यूटी पर थे.
इन चारों को इस्पात जनरल हॉस्पिटल (आईजीएच) की गहन चिकित्सा निगरानी में रखा गया है.
मृतकों की पहचान गणेश चंद्र पैला (55), रवीन्द्र साहू (59), अभिमन्यु साह (33) और ब्रम्हानंद पांडा (51) के रूप में की गई.
इस बीच, दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संयंत्र सामान्य रूप से काम कर रहा है.