नई दिल्ली: जहां हवा में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन विभिन्न तरह के कदम उठा रहा है. वहीं दिल्ली के लोग अभी भी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है, जिसके कारण अन्य लोगों को भी तकलीफ और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सरकार के आदेश की उड़ाई धज्जियां
गौरतलब है कि सरकार ने दिल्ली की जनता को दिवाली पर पटाखे ना जलाने के आदेश दिए थे, लेकिन दिल्ली की जनता ने आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए पटाखे भी जलाए और जमकर प्रदूषण बढ़ाने में भी योगदान दिया.