ETV Bharat / bharat

गुजरात : गैंगस्टर रवि पुजारी को अहमदाबाद लाया गया

गैंगस्टर रवि पुजारी को 2017 में हुई फायरिंग के एक मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार रात अहमदाबाद लेकर आई. पढ़ें पूरी खबर...

रवि पुजारी
रवि पुजारी
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 8:55 PM IST

अहमदाबाद : गैंगस्टर रवि पुजारी को 2017 में हुई फायरिंग के एक मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच सोमवार रात अहमदाबाद लेकर आई. जिसमें गुजरात के आणंद जिले के बोरसद नगर के एक पार्षद पर कथित तौर पर उसके इशारे पर हमला किया गया था. गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने मीडिया को बताया कि रवि पुजारी फोन पर लोगों से फिरौती की मांग कर रहा था. उसे फिरौती के साथ ही बोरसाद पार्षद पर फायरिंग के मामले में हिरासत में लिया गया है.

घटना 13 जनवरी, 2017 की है, जब बोरसाड नगरपालिका के निर्दलीय पार्षद प्रग्नेश पटेल पर दो हमलावरों ने एक प्वाइंट ब्लैंक रेंज से तीन राउंड फायरिंग की थी, जिसे बाद में गुजरात पुलिस ने तीसरे साथी के साथ पकड़ लिया था. हालांकि, हमले में घायल हुए प्रग्नेश पटेल आखिरकार ठीक हो गए. इससे पहले रवि पुजारी के शार्पशूटर सुरेश पिल्लई, शब्बीर मोमिन और चंद्रेश पटेल के दोस्त घनश्याम को गिरफ्तार किया गया था. घनश्याम का साला श्यामगिरी भी वारदात में शामिल था.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मीडिया से कहा कि वे रवि पुजारी को बोरसाड कोर्ट में पेश करेंगे और आगे की जांच के लिए रिमांड की मांग करेंगे. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रेमवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि पुजारी के खिलाफ अकेले गुजरात में करीब 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच इनमें से 14 मामलों की जांच कर रही है, जबकि सात की जांच गुजरात एटीएस कर रही है.

रवि पुजारी अलग-अलग देशों में अलग-अलग नामों से अपनी लोकेशन बदलते थे. रवि पुजारी ने इससे पहले GCMMF (Amul) के एमडी डॉ. आर.एस. सोढ़ी, पेटको इंफ्रास्ट्रक्चर के अरविंदभाई पटेल, ऑड नगर पालिका के उपाध्यक्ष गोपालसिंह राउलजी सहित कई प्रमुख लोगों को धमकी भरे फोन कॉल किए थे और फिरौती की मांग की थी.

पढ़ें : गैंगस्टर रवि पुजारी को 2017 के एक मामले में 20 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

बता दें, पुजारी पिछले साल सेनेगल से भारत प्रत्यर्पित किये जाने के बाद से बेंगलुरु की एक जेल में बंद था. संयोग से, पटेल पर हमला होने के कुछ दिनों बाद, आणंद जिले के अंकलाव से कांग्रेस विधायक अमित चावडा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पुजारी ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी. चावड़ा अब गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.

अहमदाबाद : गैंगस्टर रवि पुजारी को 2017 में हुई फायरिंग के एक मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच सोमवार रात अहमदाबाद लेकर आई. जिसमें गुजरात के आणंद जिले के बोरसद नगर के एक पार्षद पर कथित तौर पर उसके इशारे पर हमला किया गया था. गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने मीडिया को बताया कि रवि पुजारी फोन पर लोगों से फिरौती की मांग कर रहा था. उसे फिरौती के साथ ही बोरसाद पार्षद पर फायरिंग के मामले में हिरासत में लिया गया है.

घटना 13 जनवरी, 2017 की है, जब बोरसाड नगरपालिका के निर्दलीय पार्षद प्रग्नेश पटेल पर दो हमलावरों ने एक प्वाइंट ब्लैंक रेंज से तीन राउंड फायरिंग की थी, जिसे बाद में गुजरात पुलिस ने तीसरे साथी के साथ पकड़ लिया था. हालांकि, हमले में घायल हुए प्रग्नेश पटेल आखिरकार ठीक हो गए. इससे पहले रवि पुजारी के शार्पशूटर सुरेश पिल्लई, शब्बीर मोमिन और चंद्रेश पटेल के दोस्त घनश्याम को गिरफ्तार किया गया था. घनश्याम का साला श्यामगिरी भी वारदात में शामिल था.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मीडिया से कहा कि वे रवि पुजारी को बोरसाड कोर्ट में पेश करेंगे और आगे की जांच के लिए रिमांड की मांग करेंगे. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रेमवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि पुजारी के खिलाफ अकेले गुजरात में करीब 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच इनमें से 14 मामलों की जांच कर रही है, जबकि सात की जांच गुजरात एटीएस कर रही है.

रवि पुजारी अलग-अलग देशों में अलग-अलग नामों से अपनी लोकेशन बदलते थे. रवि पुजारी ने इससे पहले GCMMF (Amul) के एमडी डॉ. आर.एस. सोढ़ी, पेटको इंफ्रास्ट्रक्चर के अरविंदभाई पटेल, ऑड नगर पालिका के उपाध्यक्ष गोपालसिंह राउलजी सहित कई प्रमुख लोगों को धमकी भरे फोन कॉल किए थे और फिरौती की मांग की थी.

पढ़ें : गैंगस्टर रवि पुजारी को 2017 के एक मामले में 20 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

बता दें, पुजारी पिछले साल सेनेगल से भारत प्रत्यर्पित किये जाने के बाद से बेंगलुरु की एक जेल में बंद था. संयोग से, पटेल पर हमला होने के कुछ दिनों बाद, आणंद जिले के अंकलाव से कांग्रेस विधायक अमित चावडा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पुजारी ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी. चावड़ा अब गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.