हमीरपुरः जिले में बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में छह युवकों ने एक छात्रा को निर्वस्त्र कर उसके साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी. वायरल वीडियो हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में सिटी फॉरेस्ट इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को छोड़कर तीन अन्य आरोपियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किया. एसपी ने बताया की पीड़ित लड़की की तलाश की जा रही है. छात्रा के मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसके साथ गैंगरेप हुआ था या नहीं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है.
एसपी शुभम पटेल के मुताबिक 16 अगस्त को छात्रा एक युवक के साथ सिटी फारेस्ट घूमने गई थी. इसी दौरान कुछ युवकों ने छात्रा के पकड़कर निर्वस्त्र कर पीटा था. वीडियो में छात्रा दया की भीख मांग रही थी. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर आगे न बढ़ाएं. ऐसे वीडियो को शेयर करना कानूनी रूप से अपराध है.
एसपी ने बताया कि इस मामले को हमीरपुर थाने की पुलिस ने स्वताः संज्ञान लेकर वीडियो में दिख रहे छ दरिंदो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है. बचे हुए एक आरोपी की पुलिस तेजी से तलाश कर रही है. उनके मुताबिक आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की और लड़के का अभी तक पता नही चल सका है. उसकी तलाश की जा रही है. छात्रा के मिलने के बाद ही पता चलेगा कि उसके गैंगरेप हुआ है या नहीं. एसपी के मुताबिक पीड़िता शहर के बाहर की भी हो सकती है.