ETV Bharat / bharat

गुजरात : करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ - RBL Bank के क्रेडिट कार्ड

गुजरात पुलिस ने सूरत में करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह लोगों के बिजली का शुल्क अपने खातों में जमा करवाता था और इस तरह पूरे देशभर से अब तक कुल 2245 बिजली बिल के शुल्क के रूप में 3,67,15,343 रुपये वसूले हैं.

ऑनलाइन ठगी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़
ऑनलाइन ठगी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 11:01 PM IST

सूरत : गुजरात के सूरत में पुलिस ने करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह लोगों के बिजली बिल की राशि अपने खातों में जमा करवाता था और इस तरह पूरे देशभर से अब तक कुल 2245 बिजली बिल की शुल्क राशि 3,67,15,343 रुपये वसूले हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह में 6 सदस्य हैं जिनका सरगना जितेंद्र उर्फ ​​राहुल टेकलाल को झारखंड के पंडनिया गांव से गिरफ्तार किया गया है.

युवक की शिकायत के बाद तीन गिरफ्तार
यह मामला तब सामने आया जब सूरत के कतरगाम में रहने वाले एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि गिरोह के एक सदस्य ने उसे फोन कर खुद को RBL Bank का कर्मचारी बताया और बिजली बिल भरने का झांसा देकर उससे ओटीपी नंबर मांगा था. युवक ने भी उस पर भरोसा कर उसे ओटीपी नंबर दे दिया था. जिसके बाद उसके खाते से पैसे गायब हो गए.

पढ़ें- रक्षा मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ करार किया

इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, सूरत पुलिस को ऐसी कई शिकायतें मिलीं.

गिरोह का सरगना झारखंड से धराया
कई पीड़ित RBL Bank के ग्राहक थे, इसलिए सूरत पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी. जिसमें सूरत साइबर क्राइम (Surat Cyber Crime), कतरगाम पुलिस (Katargam Police) और अहमदाबाद साइबर क्राइम (Ahmedabad Cyber Crime) की मदद से मुख्य आरोपी जितेंद्र उर्फ ​​राहुल टेकलाल को झारखंड से पकड़ा गया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक के बाद एक सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

115 बैंक खातों में जमा कुल 59.93 लाख रुपये जब्त
मामले में विभिन्न बैंकों के 115 खातों में जमा कुल 59.93 लाख रुपये पुलिस ने जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपी RBL Bank के क्रेडिट कार्ड से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए अलग-अलग एप्लिकेशंस का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल और 8.04 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं.

आरोपियों ने किन राज्यों से कितने बिजली बिल चुकाएः

गुजरात- 2113

पंजाब- 113

हरियाणा- 11

राजस्थान- 05

उत्तर प्रदेश- 02

महाराष्ट्र- 01

सूरत : गुजरात के सूरत में पुलिस ने करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह लोगों के बिजली बिल की राशि अपने खातों में जमा करवाता था और इस तरह पूरे देशभर से अब तक कुल 2245 बिजली बिल की शुल्क राशि 3,67,15,343 रुपये वसूले हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह में 6 सदस्य हैं जिनका सरगना जितेंद्र उर्फ ​​राहुल टेकलाल को झारखंड के पंडनिया गांव से गिरफ्तार किया गया है.

युवक की शिकायत के बाद तीन गिरफ्तार
यह मामला तब सामने आया जब सूरत के कतरगाम में रहने वाले एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि गिरोह के एक सदस्य ने उसे फोन कर खुद को RBL Bank का कर्मचारी बताया और बिजली बिल भरने का झांसा देकर उससे ओटीपी नंबर मांगा था. युवक ने भी उस पर भरोसा कर उसे ओटीपी नंबर दे दिया था. जिसके बाद उसके खाते से पैसे गायब हो गए.

पढ़ें- रक्षा मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ करार किया

इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, सूरत पुलिस को ऐसी कई शिकायतें मिलीं.

गिरोह का सरगना झारखंड से धराया
कई पीड़ित RBL Bank के ग्राहक थे, इसलिए सूरत पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी. जिसमें सूरत साइबर क्राइम (Surat Cyber Crime), कतरगाम पुलिस (Katargam Police) और अहमदाबाद साइबर क्राइम (Ahmedabad Cyber Crime) की मदद से मुख्य आरोपी जितेंद्र उर्फ ​​राहुल टेकलाल को झारखंड से पकड़ा गया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक के बाद एक सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

115 बैंक खातों में जमा कुल 59.93 लाख रुपये जब्त
मामले में विभिन्न बैंकों के 115 खातों में जमा कुल 59.93 लाख रुपये पुलिस ने जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपी RBL Bank के क्रेडिट कार्ड से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए अलग-अलग एप्लिकेशंस का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल और 8.04 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं.

आरोपियों ने किन राज्यों से कितने बिजली बिल चुकाएः

गुजरात- 2113

पंजाब- 113

हरियाणा- 11

राजस्थान- 05

उत्तर प्रदेश- 02

महाराष्ट्र- 01

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.