वाराणसी: वाराणसी में G20 की दो दिनों तक चली सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक गुरुवार को खत्म हो गई. इस बैठक में आए 80 प्रतिनिधियों के साथ 15 अधिकारियों ने बनारस को करीब से जानने के लिए यहां की संस्कृति सभ्यता को खुल कर जिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जी 20 को लेकर कर अलग-अलग बैठक हुई. पहली बैठक अप्रैल में, दूसरी जुलाई में, तीसरी अगस्त में और चौथी सितंबर में हुई. चारो अलग-अलग बैठकों में 20 देश के प्रतिनिधियों के साथ ही नौ आमंत्रित देशों के विशेष मेहमान भी मौजूद रहे. इस दौरान बनारस में उन्हें भारत की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए गए.
चौथी और अंतिम बैठक में शामिल होने आए मेहमानों को बुधवार को गंगा आरती दिखाई गई थी, जबकि गुरुवार को यह सभी सदस्य बैठक खत्म होने के बाद सारनाथ पहुंचे. यहां भगवान बुद्ध के उपदेश स्थल पर सभी मेहमानों ने जमकर मस्ती की. यहां पर राधा कृष्ण के भेष में कलाकारों के साथ मेहमानों ने जमकर हरे रामा, हरे कृष्णा की धुन पर नृत्य किया.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में G20 देशों की कल्चरल ग्रुप मीटिंग का समापन