ETV Bharat / bharat

G-20 Meeting in JK : श्रीनगर में जी-20 की बैठक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, तैयारी पूरी - जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक

श्रीनगर में जी-20 की बैठक सोमवार को होने जा रही है. बैठक तीन दिनों तक चलेगी. इस बैठक को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चीन और तुर्की ने बैठक में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपने देश के किसी भी हिस्से में बैठक करने के लिए स्वतंत्र है. अरुणाचल प्रदेश में भी जब जी 20 की बैठक हुई थी, तब चीन ने उसमें भागीदारी नहीं की थी.

Security tightened at International Border ahead of G20 meeting in Srinagar Jammu Kashmir
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जी20 की बैठक से पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी की गई सुरक्षा
author img

By

Published : May 21, 2023, 3:58 PM IST

Updated : May 21, 2023, 4:47 PM IST

श्रीनगर : भारत की अध्यक्षता में तीसरी जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सोमवार से होने वाली है. इसका आयोजन डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में किया जाएगा. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. आयोजन स्थल की त्रि-स्तरीय सुरक्षा में जम्मू कश्मीर पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है.

बीएसएफ की ओर से खासकर श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा में किसी भी चूक से बचने के लिए डल झील और चेनाब नदी में भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कहा कि चेनाब नदी में विशेष नावों से गश्त बढ़ा दी गई है. विशेष नाव चेनाब नदी की उच्च धाराओं में चलने के लिए अनुकुल हैं. इसे विशेष रूप से डिजाइन किया गया है.

  • #WATCH | J&K: Security tightened in Rajouri ahead of the G20 summit in Srinagar. All types of vehicles being checked

    G20 summit to begin tomorrow in Srinagar pic.twitter.com/i4PZahTCoD

    — ANI (@ANI) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एजेंसी से बात करते हुए एक जवान ने कहा, 'नाव से गश्त दिन-रात की जा रही है, इसके साथ ही पैदल और वाहनों से भी गश्त की जा रही है. हम यहां देश के लिए हैं और उसके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं.' राजौरी में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इससे पहले कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने की बात कही. एडीजीपी ने कहा कि आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें- G20 Summit Kashmir: मनोज सिन्हा ने झेलम रिवरफ्रंट का उद्घाटन किया

उन्होंने कहा,'ड्रोन रोधी उपकरण लगाए जा रहे हैं. इसके लिए हम एनएसजी और सेना की मदद ले रहे हैं. डल झील में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हम MARCOS की एक टीम को इसमें लगाएंगे. साथ ही एक पुलिस टीम भी वहां मौजूद रहेगी.' इससे पहले शनिवार को सीआरपीएफ की वाटर विंग और क्विक एक्शन टीम (क्यूएटी) द्वारा डल झील के पानी में एक संयुक्त मॉक ड्रिल की गई. इससे पहले शुक्रवार सीआरपीएफ के कमांडो ने डल झील में एक विशेष अभ्यास किया.

  • #WATCH | J&K: This is very good news that G20 Tourism meeting is going to take place here in Srinagar. It will send a strong message across the world that Kashmir is a peaceful place and the travel advisories which many foreign countries have imposed on their citizens (Foreign… pic.twitter.com/o8b0M74oBt

    — ANI (@ANI) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चर्स फेडरेशन के महासचिव बशीर अहमद कॉंगपोश ने कहा कि हम इस बैठक का स्वागत करते हैं, इससे पूरी दुनिया को कश्मीर के बारे में सही संदेश जाएगा कि यहां पर शांति और अमन कायम है, साथ ही कुछ देशों ने कश्मीर को लेकर अपने देशों के नागरिकों पर यहां आने को लेकर प्रतिबंध लगा रखे हैं, उसे भी उठाया जा सकेगा.

श्रीनगर : भारत की अध्यक्षता में तीसरी जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सोमवार से होने वाली है. इसका आयोजन डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में किया जाएगा. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. आयोजन स्थल की त्रि-स्तरीय सुरक्षा में जम्मू कश्मीर पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है.

बीएसएफ की ओर से खासकर श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा में किसी भी चूक से बचने के लिए डल झील और चेनाब नदी में भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कहा कि चेनाब नदी में विशेष नावों से गश्त बढ़ा दी गई है. विशेष नाव चेनाब नदी की उच्च धाराओं में चलने के लिए अनुकुल हैं. इसे विशेष रूप से डिजाइन किया गया है.

  • #WATCH | J&K: Security tightened in Rajouri ahead of the G20 summit in Srinagar. All types of vehicles being checked

    G20 summit to begin tomorrow in Srinagar pic.twitter.com/i4PZahTCoD

    — ANI (@ANI) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एजेंसी से बात करते हुए एक जवान ने कहा, 'नाव से गश्त दिन-रात की जा रही है, इसके साथ ही पैदल और वाहनों से भी गश्त की जा रही है. हम यहां देश के लिए हैं और उसके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं.' राजौरी में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इससे पहले कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने की बात कही. एडीजीपी ने कहा कि आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें- G20 Summit Kashmir: मनोज सिन्हा ने झेलम रिवरफ्रंट का उद्घाटन किया

उन्होंने कहा,'ड्रोन रोधी उपकरण लगाए जा रहे हैं. इसके लिए हम एनएसजी और सेना की मदद ले रहे हैं. डल झील में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हम MARCOS की एक टीम को इसमें लगाएंगे. साथ ही एक पुलिस टीम भी वहां मौजूद रहेगी.' इससे पहले शनिवार को सीआरपीएफ की वाटर विंग और क्विक एक्शन टीम (क्यूएटी) द्वारा डल झील के पानी में एक संयुक्त मॉक ड्रिल की गई. इससे पहले शुक्रवार सीआरपीएफ के कमांडो ने डल झील में एक विशेष अभ्यास किया.

  • #WATCH | J&K: This is very good news that G20 Tourism meeting is going to take place here in Srinagar. It will send a strong message across the world that Kashmir is a peaceful place and the travel advisories which many foreign countries have imposed on their citizens (Foreign… pic.twitter.com/o8b0M74oBt

    — ANI (@ANI) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चर्स फेडरेशन के महासचिव बशीर अहमद कॉंगपोश ने कहा कि हम इस बैठक का स्वागत करते हैं, इससे पूरी दुनिया को कश्मीर के बारे में सही संदेश जाएगा कि यहां पर शांति और अमन कायम है, साथ ही कुछ देशों ने कश्मीर को लेकर अपने देशों के नागरिकों पर यहां आने को लेकर प्रतिबंध लगा रखे हैं, उसे भी उठाया जा सकेगा.

Last Updated : May 21, 2023, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.