चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रेस वार्ता में चरनजीत सिंह चन्नी भावुक हो गए और कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी को मुख्यमंत्री बनाया है. मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि यह आम आदमी की सरकार है.
पंजाब सीएम चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा, मैं खुद रिक्शा चालक रहा हूं. मैं किसी को भी कृषि क्षेत्र को चोट नहीं पहुंचाने दूंगा. मैं केंद्र से काले कानूनों को निरस्त करने की अपील करूंगा. मैं किसानों के संघर्ष का पूरा समर्थन करता हूं.
सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ है. हम केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना का अनुरोध करते हैं.
साथ ही सीएम ने एलान किया कि उनकी सरकार किसानों के पानी और बिजली बिल माफ करेगी. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में बहुत अच्छा काम किया.
उन्होंने कहा कि पार्टी सर्वोच्च है, सीएम या कैबिनेट नहीं. सरकार पार्टी की विचारधारा के अनुसार काम करेगी.
चरनजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं. उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली, जो राज्य के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं.
चन्नी दलित सिख (रामदासिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे. वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें- पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी, पीएम मोदी ने दी बधाई
वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे. अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद चन्नी को रविवार को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुना गया था. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि चन्नी मुख्यमंत्री पद के लिए राहुल गांधी की पसंद हैं.