धारवाड़ : भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम आए दिन बढ़ रहे हैं. वहीं बढ़ती कीमतों के लिए कर्नाटक के एक भाजपा विधायक ने अजीब वजह बताई है. भाजपा विधायक अरविंद बेलाड (BJP MLA Arvind Bellad) ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों के कारण जो हालात बने हैं उस कारण भारत में ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं.
शुक्रवार को धारवाड़ में नगर निगम चुनाव में अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बेलाड ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ी हैं. मतदाता जानते हैं कि गैस की कीमत क्यों बढ़ रही हैं. बेलाड ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि को उचित ठहराया और कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के कारण कच्चा तेल भारत नहीं आ रहा है. ऐसे में कीमत बढ़ गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता विकास के लिए वोट करती है. हम इस चुनाव में 55 से 60 सीटें जीत रहे हैं. इस बार हम सत्ता में वापस आएंगे.
बयान इसलिए चौंकाने वाला
वहीं, पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने के लिए भाजपा विधायक की ये वजह बताना इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि तालिबान ने काबुल पर कब्जा 15 अगस्त को किया था. उससे पहले भी इनके रेट बढ़े हैं. हां ये बात अलग है कि तालिबान के काबिज होने के बाद से भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार काफी प्रभावित हुआ है, लेकिन जहां तक ईंधन का संबंध है, दोनों देशों के बीच कभी भी बड़ा निर्यात और आयात संबंध नहीं था.
अफगान से ईंधन आयात का संबंध नहीं
अफगानिस्तान उन देशों की सूची में शामिल नहीं है जो भारत को ईंधन निर्यात करते हैं-चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद कच्चे तेल का तीसरा प्रमुख आयातक भारत मुख्य रूप से इराक, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, नाइजीरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा से कच्चे तेल का आयात करता है, इसलिए अफगान स्थिति से भारत में ईंधन की कीमतों को प्रभावित करने की संभावना नहीं है.
पढ़ें- अगस्त में भी बढ़ी पेट्रोल की मांग, डीजल की खपत घटी
पढ़ें- जीडीपी का मतलब गैस, डीजल और पेट्रोल- राहुल गांधी ने कहा- लोगों की जेब पर सीधी चोट