ETV Bharat / bharat

Manipur Violence : मणिपुर के इंफाल में ताजा हिंसा, 2 घर जलाए गए - Fresh violence in Manipur Imphal

हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर में अभी तक शांति स्थापना नहीं हो पाये है. आये दिन राज्य के किसी ना किसी इलाके में हिंसक वारदात की सूचना आ रही है. ताजा वारदात इंफाल पश्चिम जिले के पाटसोई पुलिस थाना क्षेत्र में घटित हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Manipur Violence
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By ANI

Published : Oct 5, 2023, 12:31 PM IST

इंफाल: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में ताजा हिंसा भड़क उठी है. जानकारी के मुताबिक, यहां कम से कम दो घरों में आग लगा दी गई. आगजनी के दौरान कई राउंट गोलियां चलने की भी सूचना है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस की ओर से कहा गया है कि यह वारदात बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को हुई. पुलिस के मुताबिक उस समय रात के करीब 10 बजे रहे होंगे जब पाटसोई पुलिस थाना क्षेत्र के न्यू कीथेल्मनबी में इस वारदात को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि हमले के बाद आरोपी मौके से भाग गए. जिससे इलाके में तनाव फैल गया.

पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके में जमा हुई मैतेई महिलाओं की भीड़ को सुरक्षा बलों ने आगे बढ़ने से रोक दिया. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें

अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद 3 मई को मणिपुर में जातीय झड़पें शुरू हो गई थी. अबतक इस हिंसा में 180 से अधिक लोगों की जान चली गई. जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए. मणिपुर की आबादी में मैतई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं. आदिवासी - नागा और कुकी 40 प्रतिशत से कुछ अधिक हैं. ये लोग पहाड़ी इलाकों में रहते हैं.

इंफाल: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में ताजा हिंसा भड़क उठी है. जानकारी के मुताबिक, यहां कम से कम दो घरों में आग लगा दी गई. आगजनी के दौरान कई राउंट गोलियां चलने की भी सूचना है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस की ओर से कहा गया है कि यह वारदात बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को हुई. पुलिस के मुताबिक उस समय रात के करीब 10 बजे रहे होंगे जब पाटसोई पुलिस थाना क्षेत्र के न्यू कीथेल्मनबी में इस वारदात को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि हमले के बाद आरोपी मौके से भाग गए. जिससे इलाके में तनाव फैल गया.

पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके में जमा हुई मैतेई महिलाओं की भीड़ को सुरक्षा बलों ने आगे बढ़ने से रोक दिया. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें

अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद 3 मई को मणिपुर में जातीय झड़पें शुरू हो गई थी. अबतक इस हिंसा में 180 से अधिक लोगों की जान चली गई. जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए. मणिपुर की आबादी में मैतई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं. आदिवासी - नागा और कुकी 40 प्रतिशत से कुछ अधिक हैं. ये लोग पहाड़ी इलाकों में रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.