ETV Bharat / bharat

मान कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, 25,000 सरकारी नौकरियों की मंजूरी - कैबिनेट की पहली बैठक में घोषणा

पंजाब में नए मंत्रियों के शपथ लेने के बाद शनिवार को कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई गई. सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

bhagwant maan first cabinet meeting in punjab
bhagwant maan first cabinet meeting in punjab
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 6:06 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किए गए पहले फैसले के तहत पुलिस विभाग में 10,000 सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्तियों को भरने को मंजूरी दे दी. विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्त पदों को भरने का निर्णय मुख्यमंत्री मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया. मान ने एक वीडियो संदेश में इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, आज मंत्रिमंडल की बैठक में 25,000 सरकारी नौकरियों का एजेंडा पारित हुआ.'

मान ने कहा कि पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 पद भरे जाएंगे और बाकी नौकरियां अलग-अलग विभागों, बोर्ड और निगमों में होंगी. उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी. उन्होंने कहा, कोई भेदभाव नहीं होगा, कोई ‘सिफारिश’ या कोई रिश्वत नहीं होगी. आम आदमी पार्टी (आप) ने हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था.

इससे पहले, शनिवार को भगवंत मान के नेतृत्व वाले पंजाब मंत्रिमंडल में एक महिला सदस्य सहित आप के 10 विधायकों को शामिल किया गया. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने यहां पंजाब राजभवन में गुरु नानक देव सभागार में एक समारोह में 10 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

आम आदमी पार्टी का मानना है कि उसकी राष्ट्रीय लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पंजाब मॉडल तैयार करना जरूरी है. इसी के मद्देनजर पहले दिन से ही पंजाब मॉडल को सुपर हिट बनाने की कवायद चल रही है.

आप जीतेगी लोगों का भरोसा : चर्चा है कि भगवंत मान की सरकार किसानों से किया गया वादा पूरा करने की तैयारी है. इसके तहत बैसाखी तक सभी किसानों को मुफ्त बिजली देने और सभी सीमांत, लघु और मध्यम किसानों को पूरी तरह कर्जमाफी देने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आंकड़े जुटाएं ता कि योजना को समय रहते अमली रूप दिया जा सके.

अनुसूचित जाति पर विशेष फोकस : पार्टी के सूत्रों की मानें तो बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल तक अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए विशेष योजना की शुरु हो सकती है. छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति योजना, आगे पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता, स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन राशि और ट्रेनिंग पर विचार किया जा रहा है. इस मामले में दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की तर्ज पर पंजाब के छात्रों को आगे बढ़ाने की घोषणा हो सकती है.

पढ़ें : ब्रह्मशंकर जिम्पा मान कैबिनेट के अमीर मंत्री, जानिए गरीब कौन है ?

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किए गए पहले फैसले के तहत पुलिस विभाग में 10,000 सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्तियों को भरने को मंजूरी दे दी. विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्त पदों को भरने का निर्णय मुख्यमंत्री मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया. मान ने एक वीडियो संदेश में इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, आज मंत्रिमंडल की बैठक में 25,000 सरकारी नौकरियों का एजेंडा पारित हुआ.'

मान ने कहा कि पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 पद भरे जाएंगे और बाकी नौकरियां अलग-अलग विभागों, बोर्ड और निगमों में होंगी. उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी. उन्होंने कहा, कोई भेदभाव नहीं होगा, कोई ‘सिफारिश’ या कोई रिश्वत नहीं होगी. आम आदमी पार्टी (आप) ने हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था.

इससे पहले, शनिवार को भगवंत मान के नेतृत्व वाले पंजाब मंत्रिमंडल में एक महिला सदस्य सहित आप के 10 विधायकों को शामिल किया गया. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने यहां पंजाब राजभवन में गुरु नानक देव सभागार में एक समारोह में 10 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

आम आदमी पार्टी का मानना है कि उसकी राष्ट्रीय लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पंजाब मॉडल तैयार करना जरूरी है. इसी के मद्देनजर पहले दिन से ही पंजाब मॉडल को सुपर हिट बनाने की कवायद चल रही है.

आप जीतेगी लोगों का भरोसा : चर्चा है कि भगवंत मान की सरकार किसानों से किया गया वादा पूरा करने की तैयारी है. इसके तहत बैसाखी तक सभी किसानों को मुफ्त बिजली देने और सभी सीमांत, लघु और मध्यम किसानों को पूरी तरह कर्जमाफी देने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आंकड़े जुटाएं ता कि योजना को समय रहते अमली रूप दिया जा सके.

अनुसूचित जाति पर विशेष फोकस : पार्टी के सूत्रों की मानें तो बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल तक अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए विशेष योजना की शुरु हो सकती है. छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति योजना, आगे पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता, स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन राशि और ट्रेनिंग पर विचार किया जा रहा है. इस मामले में दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की तर्ज पर पंजाब के छात्रों को आगे बढ़ाने की घोषणा हो सकती है.

पढ़ें : ब्रह्मशंकर जिम्पा मान कैबिनेट के अमीर मंत्री, जानिए गरीब कौन है ?

Last Updated : Mar 19, 2022, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.