नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कुछ लोगों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर तैयार कर उन्हें एक कंपनी में शेयर होल्डर बना लिया है. एक मीडिया हाउस से ईमेल के जरिए जानकारी मिलने के बाद सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नोएडा के सेक्टर 39 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने थाना सेक्टर 39 में एक कंपनी के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें एक मीडिया हाउस के मेल के जरिए ये जानकरी मिली थी कि वो परमहंस टेक्नोलॉजी कंपनी जिसका रजिस्टर्ड पता दिल्ली जोरबग में है. उसमें वे शेयर होल्डर हैं.
कंपनी का संचालक हरि मोहन है जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं. इसके बाद उन्होंने कंपनी के बारे में जानकरी हासिल की तो पता चला कि कंपनी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर और कागजात तैयार कर उन्हें कंपनी में शेयर होल्डर बनाया गया है.
कंपनी के रजिस्ट्रेशन और शेयर होल्डिंग के संबंध में दस्तावेज और बैंक लेनदेन से पूरे फर्जीवाड़े का पता चला, जिसके बाद सिद्धार्थ नाथ ने सेक्टर 39 पुलिस से परमहंस कंपनी और उसके मालिक हरिमोहन के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
पढ़ेंः जानिए कौन है ये बाइकर जिसका योगगुरु रामदेव ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद