नई दिल्ली: बॉडी बिल्डिंग फेम तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट दीपक शर्मा ठगी का शिकार हो गए हैं. हेल्थ सप्लीमेंट प्रॉडक्ट में इंवेस्ट करने और उसका ब्रांड एंबेसडर बनाने के नाम पर दीपक शर्मा से 51 लाख रुपये की चीटिंग की गई है. आरोप है कि एक चैनल के रियलिटी शो में भागीदार रही महिला ने अपने पति के साथ मिलकर दीपक शर्मा के साथ ठगी की है. पूर्वी दिल्ली की मधु विहार थाना पुलिस की टीम ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
दीपक शर्मा परिवार समेत पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर में रहते हैं. वह तिहाड़ जेल में असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं. बॉडी बिल्डिंग और रियलिटी शोज में हिस्सा लेने की वजह से वह सुर्खियों में रहते हैं. दीपक शर्मा ने बताया कि डिस्कवरी चैनल के अल्टिमेट वॉरियर्स 2021 में उन्होंने हिस्सा लिया था. इसमें रौनक गुलिया नाम की महिला भी इसमें पार्टिसिपेंट थी, जिससे उनकी दोस्ती हुई. शो खत्म होने के बाद रौनक गुलिया ने अपने पति अंकित गुलिया से मिलाया और उसके बड़ा कारोबारी होने बात कही.
दीपक का कहना है कि मई 2022 में रौनक की कंपनी के सप्लीमेंट ब्रांड की लॉन्च पार्टी में रौनक के पति अंकित से उनकी मुलाकात हुई. जनवरी 2023 में रौनक ने बताया कि उनके पति का बिजनेस अच्छा चल रहा है और उन्हें काफी प्रॉफिट हो रहा है. लेकिन मल्टिपल ब्रांड और आउटलेट खोलने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत है. इन्वेस्ट करने से मुनाफा भी बढ़ेगा.
रौनक ने दीपक को उसके पति की कंपनी में 50 लाख रुपया इन्वेस्ट करने का प्रस्ताव दिया और 10 से 15 प्रतिशत मुनाफे के साथ ही ब्रांड एंबेसडर बनने की भी पेशकश की. दीपक का दावा है कि 15% मुनाफे पर सहमति बन गई और उसने अलग-अलग माध्यम से 51 लाख रुपये उन्हें दे दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मोबाइल कारोबारी के साथ ठगी, पूरी घटना CCTV में कैद
अप्रैल में उन्हें पैसा वापस मिलना था जो उन्हें नहीं मिला. तब उन्हें ठगे जाने का पता चला. पूछताछ करने पर पता चला कि वे इस तरह से पहले भी कई लोगों का चूना लगा चुके हैं. उन्होंने मामले की शिकायत मधु विहार थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Cyber Security: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे साइबर ठग, ये सावधानी बरतें
ये भी पढ़ें: अब AI बना साइबर ठगों का नया हथियार, पैसे के लिए किसी अपने का आए फोन तो रहें सतर्क, जल्दबाजी पड़ सकती है भारी