ETV Bharat / bharat

बीजापुर में ठेकेदार समेत चार लोग 9 दिनों से लापता, परिजनों ने कहा नक्सली सभी को ले गए, प्रशासन ने नहीं की पुष्टि - कोंडागांव निवासी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक ठेकेदार समेत चार लोग बीते 9 दिनों से लापता हैं. यह सभी लोग सड़क निर्माण के कार्य में लगे हुए थे. Four people missing in Bijapur इनके परिवारवालों का आरोप है कि सभी लोगों को नक्सली उठाकर अपने साथ जबरन ले गए. Family accused Naxalites kidnapping Contractor इस मामले पीड़ित परिवार सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी के साथ बीजापुर जिला प्रशासन और बस्तर के जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. Naxalites kidnapping Contractor and three people प्रशासन की तरफ से चार लोगों के लापता होने की पुष्टि की गई है. Bijapur latest news लेकिन नक्सली इनको अगवा किया है. इसकी पुष्टि प्रशासन की तरफ से नहीं किया गया है.

Naxalite incident in Bijapur
बीजापुर गंगालूर क्षेत्र
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 9:51 PM IST

बीजापुर में चार लोग लापता

बीजापुर: बीजापुर गंगालूर क्षेत्र से एक दुख खबर आई है. यहां सड़क निर्माण के कार्य कर रहे तीन परिवार के चार सदस्य बीते 9 दिनों से लापता हैं. Four people missing in Bijapur जिला प्रशासन ने इनके लापता होने की बात कही है. Family accused Naxalites kidnapping Contractor लेकिन नक्सलियों ने इन्हें अगवा किया है या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. जिला प्रशासन की तरफ से इस बारे में कोई बात नहीं कही गई है. परिजनों ने ईटीवी भारत की टीम से भी मुलाकात कर अपील कर गुहार लगाई कि उनके पति जहां भी हो, सुरक्षित हों और घर जल्दी घर वापस आ जाएं. Naxalites kidnapping Contractor and three people जिसके लिए हर सामाजिक संगठन उनका साथ दें और उनके परिजनों को ढूंढने में मदद करें." Bijapur latest news परिवार वालों ने समाजसेविका सोनी सोरी से भी मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद समाजसेविका सोनी सोरी ने भी लापता परिजनों की सुरक्षित घर वापसी के लिए नक्सली संगठन से उनके परिजनों को सुरक्षित घर वापस छोड़ने की अपील की है.

लापता ठेकेदार की फोटो
लापता ठेकेदार की फोटो

यह भी पढ़ें: DRG jawan martyred in Jagdalpur बीजापुर में नक्सली हमले में घायल डीआरजी जवान जगदलपुर में शहीद

ये लोग हैं लापता: परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक कोंडागांव निवासी निमेंद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग, लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया लापता बताए जा रहे हैं. Naxalite incident in Bijapur ये लोग कोंडागांव और दंतेवाड़ा के रहने वाले थे. लेकिन ये सभी बीजापुर में सड़क निर्माण में काम कर रहे थे. ये सभी बीते 9 दिनों से लापता हैं. परिजनों ने लापता सदस्यों से अपील की है कि वो जहां कहीं भी हो वापस आ जाए. इसके साथ ही परिजनों ने नक्सलियों से भी अपील की है कि अगर वह उनके कब्जे में हैं तो उन्हें सकुशल रिहा कर दें.

मीडिया से क्या बोले पुलिस अधिकारी: मीडिया से बीजापुर के एसपी आंजेनय वार्ष्णेय ने कहा कि "उन्हें मीडिया से ही इन लोगों के लापता होने की सूचना मिली है. इसका पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद जो भी जानकारी इस संबंध में मिलती है. मीडिया को सूचित किया जाएगा "

बीजापुर में चार लोग लापता

बीजापुर: बीजापुर गंगालूर क्षेत्र से एक दुख खबर आई है. यहां सड़क निर्माण के कार्य कर रहे तीन परिवार के चार सदस्य बीते 9 दिनों से लापता हैं. Four people missing in Bijapur जिला प्रशासन ने इनके लापता होने की बात कही है. Family accused Naxalites kidnapping Contractor लेकिन नक्सलियों ने इन्हें अगवा किया है या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. जिला प्रशासन की तरफ से इस बारे में कोई बात नहीं कही गई है. परिजनों ने ईटीवी भारत की टीम से भी मुलाकात कर अपील कर गुहार लगाई कि उनके पति जहां भी हो, सुरक्षित हों और घर जल्दी घर वापस आ जाएं. Naxalites kidnapping Contractor and three people जिसके लिए हर सामाजिक संगठन उनका साथ दें और उनके परिजनों को ढूंढने में मदद करें." Bijapur latest news परिवार वालों ने समाजसेविका सोनी सोरी से भी मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद समाजसेविका सोनी सोरी ने भी लापता परिजनों की सुरक्षित घर वापसी के लिए नक्सली संगठन से उनके परिजनों को सुरक्षित घर वापस छोड़ने की अपील की है.

लापता ठेकेदार की फोटो
लापता ठेकेदार की फोटो

यह भी पढ़ें: DRG jawan martyred in Jagdalpur बीजापुर में नक्सली हमले में घायल डीआरजी जवान जगदलपुर में शहीद

ये लोग हैं लापता: परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक कोंडागांव निवासी निमेंद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग, लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया लापता बताए जा रहे हैं. Naxalite incident in Bijapur ये लोग कोंडागांव और दंतेवाड़ा के रहने वाले थे. लेकिन ये सभी बीजापुर में सड़क निर्माण में काम कर रहे थे. ये सभी बीते 9 दिनों से लापता हैं. परिजनों ने लापता सदस्यों से अपील की है कि वो जहां कहीं भी हो वापस आ जाए. इसके साथ ही परिजनों ने नक्सलियों से भी अपील की है कि अगर वह उनके कब्जे में हैं तो उन्हें सकुशल रिहा कर दें.

मीडिया से क्या बोले पुलिस अधिकारी: मीडिया से बीजापुर के एसपी आंजेनय वार्ष्णेय ने कहा कि "उन्हें मीडिया से ही इन लोगों के लापता होने की सूचना मिली है. इसका पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद जो भी जानकारी इस संबंध में मिलती है. मीडिया को सूचित किया जाएगा "

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.