श्रीनगर : कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को रसद और अन्य सहायता पहुंचाने में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ के चार आतंकवादी सहयोगियों को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि विश्वसनीय खुफिया इनपुट के आधार पर, यह पाया गया है कि आतंकवादी संगठन, द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) जम्मू-कश्मीर में सक्रिय है और पाकिस्तान में स्थित हैंडलर्स द्वारा इसकी साजिश रची जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, दो सक्रिय आतंकवादी, रेडवानी (कुलगाम) के बासित अहमद डार और ईदगाह (श्रीनगर) के मोमिन गुलजार, विध्वंसक गतिविधियों के लिए घाटी में ओवरग्राउंड वर्कर्स के नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं. ये आतंकवादी सहयोगी रसद सहायता कर रहे हैं और कश्मीर घाटी में इन आतंकवादियों को शरण दे रहे हैं.
पुलिस द्वारा इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है. इस दौरान चार कट्टर आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान श्रीनगर के मैदानपोरा निवासी बशारत अहमद पंपोरी, श्रीनगर के दरेश कदल निवासी आदिल शफी भट, बाग-ए-सुंदर पाईन निवासी मुजम्मिल फैयाज सोफी और आदिल मुश्ताक मीर के रूप में हुई है.
पुलिस ने कहा, 'यह भी पता चला है कि ये गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी टीआरएफ आतंकी संगठन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए धमकी भरे पोस्टरों की सामग्री बनाने में शामिल थे. इन पोस्टरों के माध्यम से उनका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों, पुलिस, सशस्त्र बलों, निर्वाचित पीआरएल और गैर-स्थानीय व्यापारियों को धमकाना था. इसके अलावा वे राज्य के खिलाफ असंतोष पैदा करने के उद्देश्य से भी ऐसा कर रहे थे.'
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने TRF के टॉप कमांडर मेहरान समेत तीन आतंकियों को मार गिराया
बयान के अनुसार, 'यह भी पाया गया है कि उन्होंने हाल ही में तीन आतंकवादियों, मोमिन गुलजार, आरिफ अहमद हजार और एक विदेशी आतंकवादी को आश्रय देकर उन्हें रसद सहायता दी थी. श्रीनगर शहर में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में भी मदद की थी.'
पुलिस ने कहा कि इस नेटवर्क में शामिल अन्य आतंकवादी सहयोगियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है.