सूरत: गुजरात में सूरत जिले में गुजराती नए साल पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जिले के पलसाना-कडोदरा रोड पर बालेश्वर गांव के बाहरी इलाके में स्थित किरण इंडस्ट्रीज नाम की मिल में गुजराती नए साल के दिन चार मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे. सफाई करते हुए इनका दम घुटने लगा और ये सभी बेहोश हो गए.
आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने चारों को बाहर निकाला, लेकिन इससे पहले ही उन सभी की मौत हो चुकी थी. विभाग के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही बारडोली अग्निशमन विभाग और कामरेज ईआरसी अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. दमकलकर्मी गहरे टैंक में उतरे और मजदूरों को ढूंढने की कोशिश की.
अधिकारी ने आगे कहा कि इसी दौरान चारों मजदूर बेहोश मिले. सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया. बेहोश मजदूरों की जांच के बाद चारों की मौत की पुष्टि हुई. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. इस संबंध में सूरत जिला अग्निशमन अधिकारी पीबी गढ़वी ने कहा कि कॉल मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. चारों मजदूरों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. दुर्भाग्य से चारों मजदूरों की मौत हो गयी.