ETV Bharat / bharat

सूरत की एक मिल में टैंक की सफाई करने उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत

गुजरात के सूरत जिले में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. यहां एक कंपनी में चार मजदूर एक टैंक की सफाई के लिए उतरे, लेकिन इस दौरान वे बेहोश हो गए. कुछ समय बाद जब दमकलकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. Gujarat News.

death of workers
मजदूरों की मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 10:26 PM IST

सूरत: गुजरात में सूरत जिले में गुजराती नए साल पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जिले के पलसाना-कडोदरा रोड पर बालेश्वर गांव के बाहरी इलाके में स्थित किरण इंडस्ट्रीज नाम की मिल में गुजराती नए साल के दिन चार मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे. सफाई करते हुए इनका दम घुटने लगा और ये सभी बेहोश हो गए.

आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने चारों को बाहर निकाला, लेकिन इससे पहले ही उन सभी की मौत हो चुकी थी. विभाग के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही बारडोली अग्निशमन विभाग और कामरेज ईआरसी अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. दमकलकर्मी गहरे टैंक में उतरे और मजदूरों को ढूंढने की कोशिश की.

अधिकारी ने आगे कहा कि इसी दौरान चारों मजदूर बेहोश मिले. सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया. बेहोश मजदूरों की जांच के बाद चारों की मौत की पुष्टि हुई. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. इस संबंध में सूरत जिला अग्निशमन अधिकारी पीबी गढ़वी ने कहा कि कॉल मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. चारों मजदूरों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. दुर्भाग्य से चारों मजदूरों की मौत हो गयी.

सूरत: गुजरात में सूरत जिले में गुजराती नए साल पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जिले के पलसाना-कडोदरा रोड पर बालेश्वर गांव के बाहरी इलाके में स्थित किरण इंडस्ट्रीज नाम की मिल में गुजराती नए साल के दिन चार मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे. सफाई करते हुए इनका दम घुटने लगा और ये सभी बेहोश हो गए.

आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने चारों को बाहर निकाला, लेकिन इससे पहले ही उन सभी की मौत हो चुकी थी. विभाग के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही बारडोली अग्निशमन विभाग और कामरेज ईआरसी अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. दमकलकर्मी गहरे टैंक में उतरे और मजदूरों को ढूंढने की कोशिश की.

अधिकारी ने आगे कहा कि इसी दौरान चारों मजदूर बेहोश मिले. सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया. बेहोश मजदूरों की जांच के बाद चारों की मौत की पुष्टि हुई. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. इस संबंध में सूरत जिला अग्निशमन अधिकारी पीबी गढ़वी ने कहा कि कॉल मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. चारों मजदूरों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. दुर्भाग्य से चारों मजदूरों की मौत हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.