ETV Bharat / bharat

मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ, चार युवक गिरफ्तार - शाही ईदगाह मस्जिद

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन कस्बे की शाही ईदगाह मस्जिद में चार लड़कों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

हनुमान चालीसा का पाठ
हनुमान चालीसा का पाठ
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 9:51 PM IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन कस्बे की शाही ईदगाह मस्जिद में मंगलवार को चार लड़कों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. चारों युवक गोवर्धन कस्बे के रहने वाले हैं.

कस्बा गोवर्धन के ही रहने वाले चार युवक सौरभ लंबरदार, राघव मित्तल, कान्हा ठाकुर और कृष्णा ठाकुर ईदगाह परिसर में पहुंचे और हनुमान चालीसा पढ़कर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई, उसके बाद पुलिस प्रशासन फौरन हरकत में आ गया. पुलिस ने आनन-फानन में चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो-

युवकों का कहना था कि जब मंदिर में नमाज पढ़ी जा सकती है, तो हम भी मस्जिद में हनुमान चालीसा भाईचारा बढ़ाने के लिए पढ़ सकते हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि मथुरा हिंदू-मुस्लिम सौहार्द के प्रतीक के रूप में जाना जाता है और ऐसे में किसी भी समुदाय के व्यक्तियों को अमन की फिजा को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि पांच दिन पूर्व जनपद के नंदगांव में नंदबाबा मंदिर में मुस्लिम युवकों ने नमाज पढ़ी थी, जिसको लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई थी.

इस शिकायत में कहा गया था कि मंदिर में नामज पढ़ने से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था और उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई.

पढ़ें - यूपी : मथुरा के मंदिर में नमाज पर बवाल, चार के खिलाफ केस दर्ज

इस कड़ी में नमाज पढ़ने के आरोप में एक आरोपी फैसल खान को दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार किया गया था.

आज की घटना के बाद तनाव बढ़ने की आशंका है.

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन कस्बे की शाही ईदगाह मस्जिद में मंगलवार को चार लड़कों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. चारों युवक गोवर्धन कस्बे के रहने वाले हैं.

कस्बा गोवर्धन के ही रहने वाले चार युवक सौरभ लंबरदार, राघव मित्तल, कान्हा ठाकुर और कृष्णा ठाकुर ईदगाह परिसर में पहुंचे और हनुमान चालीसा पढ़कर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई, उसके बाद पुलिस प्रशासन फौरन हरकत में आ गया. पुलिस ने आनन-फानन में चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो-

युवकों का कहना था कि जब मंदिर में नमाज पढ़ी जा सकती है, तो हम भी मस्जिद में हनुमान चालीसा भाईचारा बढ़ाने के लिए पढ़ सकते हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि मथुरा हिंदू-मुस्लिम सौहार्द के प्रतीक के रूप में जाना जाता है और ऐसे में किसी भी समुदाय के व्यक्तियों को अमन की फिजा को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि पांच दिन पूर्व जनपद के नंदगांव में नंदबाबा मंदिर में मुस्लिम युवकों ने नमाज पढ़ी थी, जिसको लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई थी.

इस शिकायत में कहा गया था कि मंदिर में नामज पढ़ने से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था और उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई.

पढ़ें - यूपी : मथुरा के मंदिर में नमाज पर बवाल, चार के खिलाफ केस दर्ज

इस कड़ी में नमाज पढ़ने के आरोप में एक आरोपी फैसल खान को दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार किया गया था.

आज की घटना के बाद तनाव बढ़ने की आशंका है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.