ETV Bharat / bharat

असम में एटीएम लूटने वाले बदमाश हरियाणा में गिरफ्तार, 29 लाख कैश और हथियार बरामद

हरियाणा की पलवल पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. असम से एटीएम चोरी करके (ATM thief arrested in Palwal) आ रहे 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार और 29 लाख से ज्यादा कैश बरामद हुआ है.

Assam ATM robbers arrested in palwal
Assam ATM robbers arrested in palwal
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 10:56 PM IST

पलवल: असम के रागिया से एटीएम काटकर ला रहे चार बदमाशों को हरियाणा में पलवल जिले की क्राइम ब्रांच (Palwal Crime Branch) ने गिरफ्तार किया है. नेशनल हाईवे-19 पर किठवाड़ी चौक से इन बदमाशों को अरेस्ट किया गया. पलवल सीआईए ने उनके कब्जे से 29 लाख 64 हजार रुपए, तीन अवैध हथियार, कार, कैंटर और गैस कटर किट बरामद किया है. पलवल पुलिस ने इसकी जानकारी असम में संबंधित थाने की पुलिस को दे दिया है.

पलवल सीआईए प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एटीएम काटकर चोरी करने वाले कुछ बदमाश किठवाड़ी चौक से गुजरने वाले हैं. ये लोग दो गाड़ियों में पलवल के किठवाड़ी चौक की तरफ आ रहे थे. सीआईए की टीम ने नेशनल हाईवे-19 पर किठवाड़ी चौक के आस-पास नाकाबंदी लगाई. इसी बीच बताई गई बलेनो कार और आयसर कैंटर एक साथ आते दिखाई दिये. सीआईए की टीम ने रात का समय होने के कारण जब वाहनों की तरफ टॉर्च लगाई तो आरोपी पुलिस को देखकर वापस भागने लगे.

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चारों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पुछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम होडल की गढ़ी पट्टी निवासी गोपाल, नूंह के पेमा खेड़ा गांव का रहने वाला निसार, मोहम्मद और नसीम बताए. बलेनो कार की चालक सीट पर बैठे निसार और कंडक्टर सीट पर बैठे नसीम के पास से भी एक देसी तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो एक बैग में 500 के नोटों की कई गड्डियां और कुछ जले हुए पांच-पांच के नोट मिले.

Assam ATM robbers arrested in palwal
गिरफ्तार चोरों के पास से 29 लाख से ज्यादा कैश बरामद हुआ.

पैसे की गिनती करने पर 28 लाख पचास हजार फ्रेश नोट और एक लाख चौदह हजार के जले हुए नोट मिले. आरोपियों के कब्जे से कुल 29 लाख 64 हजार रुपए बरामद हुए. वहीं आयसर कैंटर की चालक सीट पर बैठे होडल गढ़ी पट्टी गांव निवासी गोपाल व परिचालक सीट पर बैठे पेमा खेडा गांव निवासी मोहममद की तलाशी लेने पर एक तमंचा मिला जबकि कैंटर की तलाशी के दौरान एक गैस कटर किट भी बरामद की गई. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि एक आरोपी नासिर मध्य प्रदेश के बेतुन में एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है.

Assam ATM robbers arrested in palwal
गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं.

पलवल अपराध जांच शाखा प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से जब पैसों, हथियारों व गैस कटर किट के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि उन्होंने मिलकर असम के रागिया कस्बे में गैस कटर से एक एटीएम काटकर ये पैसे लेकर आए हैं. इसके संबंध में असम के संबंधित थाने की पुलिस को सूचना भेज दी गई है. सीआईए स्टाफ के पुलिस अधिकारी अजीत की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस बाकी घटनाओं की जानकारी जुटाने में लगी है.

पलवल: असम के रागिया से एटीएम काटकर ला रहे चार बदमाशों को हरियाणा में पलवल जिले की क्राइम ब्रांच (Palwal Crime Branch) ने गिरफ्तार किया है. नेशनल हाईवे-19 पर किठवाड़ी चौक से इन बदमाशों को अरेस्ट किया गया. पलवल सीआईए ने उनके कब्जे से 29 लाख 64 हजार रुपए, तीन अवैध हथियार, कार, कैंटर और गैस कटर किट बरामद किया है. पलवल पुलिस ने इसकी जानकारी असम में संबंधित थाने की पुलिस को दे दिया है.

पलवल सीआईए प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एटीएम काटकर चोरी करने वाले कुछ बदमाश किठवाड़ी चौक से गुजरने वाले हैं. ये लोग दो गाड़ियों में पलवल के किठवाड़ी चौक की तरफ आ रहे थे. सीआईए की टीम ने नेशनल हाईवे-19 पर किठवाड़ी चौक के आस-पास नाकाबंदी लगाई. इसी बीच बताई गई बलेनो कार और आयसर कैंटर एक साथ आते दिखाई दिये. सीआईए की टीम ने रात का समय होने के कारण जब वाहनों की तरफ टॉर्च लगाई तो आरोपी पुलिस को देखकर वापस भागने लगे.

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चारों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पुछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम होडल की गढ़ी पट्टी निवासी गोपाल, नूंह के पेमा खेड़ा गांव का रहने वाला निसार, मोहम्मद और नसीम बताए. बलेनो कार की चालक सीट पर बैठे निसार और कंडक्टर सीट पर बैठे नसीम के पास से भी एक देसी तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो एक बैग में 500 के नोटों की कई गड्डियां और कुछ जले हुए पांच-पांच के नोट मिले.

Assam ATM robbers arrested in palwal
गिरफ्तार चोरों के पास से 29 लाख से ज्यादा कैश बरामद हुआ.

पैसे की गिनती करने पर 28 लाख पचास हजार फ्रेश नोट और एक लाख चौदह हजार के जले हुए नोट मिले. आरोपियों के कब्जे से कुल 29 लाख 64 हजार रुपए बरामद हुए. वहीं आयसर कैंटर की चालक सीट पर बैठे होडल गढ़ी पट्टी गांव निवासी गोपाल व परिचालक सीट पर बैठे पेमा खेडा गांव निवासी मोहममद की तलाशी लेने पर एक तमंचा मिला जबकि कैंटर की तलाशी के दौरान एक गैस कटर किट भी बरामद की गई. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि एक आरोपी नासिर मध्य प्रदेश के बेतुन में एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है.

Assam ATM robbers arrested in palwal
गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं.

पलवल अपराध जांच शाखा प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से जब पैसों, हथियारों व गैस कटर किट के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि उन्होंने मिलकर असम के रागिया कस्बे में गैस कटर से एक एटीएम काटकर ये पैसे लेकर आए हैं. इसके संबंध में असम के संबंधित थाने की पुलिस को सूचना भेज दी गई है. सीआईए स्टाफ के पुलिस अधिकारी अजीत की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस बाकी घटनाओं की जानकारी जुटाने में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.