ETV Bharat / bharat

AMU की छात्राओं को हुई फूड प्वाइजनिंग, हॉस्टल की 70 स्टूडेंट्स अस्पताल में भर्ती - जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा

एएमयू के संस्‍थापक "सर सैयद अहमद डे" (Sir Syed Ahmed Day) पर बेगम अजीजुल निशा हॉस्टल में एक डिनर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में खाना खाने वाली लगभग 70 छात्राएं एक साथ बीमार हो गई. छात्राओं का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 2:20 PM IST

एएमयू की छात्राओं ने बताया.

अलीगढ़: एएमयू के संस्‍थापक "सर सैयद अहमद डे" (Sir Syed Ahmed Day) पर विश्विविद्यालय की महिला हॉस्टल में एक डिनर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस डिनर में शामिल होने वाली कई छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई हैं. देर रात छात्राओं की हालत खराब होने पर उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसरा बीमार होने वाली छात्राओं में कुछ हॉस्टल के बाहर की भी हैं.

ि
एएमयू में डिनर के बाद फूड प्वाइजनिंग से बीमार छात्रा अस्पताल में भर्ती.


हॉस्टल के बाहर की भी छात्राएं बीमार
बता दें कि 17 अक्टूबर की रात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्‍थापक "सर सैयद अहमद डे" पर बेगम अजीजुल निशा हॉस्टल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डिनर का भी कार्यक्रम रखा गया था. इस डिनर में हॉस्टल की छात्राओं के अलावा बाहर की भी छात्राएं शामिल हुई थी. हॉस्टल की छात्राओं के साथ बाहर से आने वाली छात्राओं ने भी डिनर किया था.

जेएन मेडिकल कॉलेज में छात्राएं भर्ती
छात्राओं के अनुसार बेगम अजीजुल निशा हॉस्टल में डिनर के बाद सभी छात्राएं अपने-अपने हॉस्टल के कमरों की ओर चली गई. इसी दौरान कुछ छात्राओं की हालत हॉस्टल में अचानक बिगड़ने लगी. छात्राओं ने बताया कि उन्हें पेट दर्द और वोमिटिंग की शिकायत है. जानकारी के अनुसार 70 से अधिक छात्राओं में एक साथ पेट दर्द और वोमिटिंग की शिकायत सामने आने पर हड़कंप मच गया. जानकारी होने पर हॉस्टल प्रशासन द्वारा छात्राओं को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां छात्राओं का इलाज किया जा रहा है. हालांकि कितनी छात्राएं अस्पताल में भर्ती हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं बताई गई है. अस्पताल में चिकित्सकों की टीम छात्राओं का इलाज कर रही है.

एएमयू की छात्रा ने बताया
एएमयू की छात्रा वानिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि "सर सैयद अहमद डे" पर बेगम अजीजुल निशा हॉस्टल में एक डिनर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में डिनर करने के बाद देर रात कई छात्राओं की हालत फूड प्वाइजनिंग की वजह से खराब हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा ने बताया कि उन्हें ये नहीं मालूम है कि कितनी छात्राओं की हालत खराब हुई है. लेकिन हॉस्टल की बहुत सारी छात्राओं की हालत खराब हुई है. वहीं अन्य छात्राओं ने संख्या को लेकर स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दिया. लेकिन छात्राओं के अनुसार बीमार होने वाली छात्राओं की संख्या 70 के करीब हो सकती है.

विश्वविद्यालय की ओर से जांच टीम गठित
एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बेगम अजीजुन निसा हॉस्टल में एक डिनर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. डिनर के बाद देर रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर कुछ छात्राओं द्वारा माइल्ड सिम्प्टम की शिकायत की गई थी. छात्राओं के इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलपति, डीएसडब्ल्यू, कुलसचिव, प्रॉक्टर आदि द्वारा मेडिकल टीम के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर छात्राओं की स्थिति का आकलन किया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्राओं को हॉस्टल वापस कर दिया गया. किसी भी छात्रा को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी. इस मामले में विश्वविद्यालय की ओर से तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है. जो जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन को जांच रिपोर्ट सौंपेगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- सहारनपुर में फूड प्वाइजनिंग, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 15 छात्राएं बीमार

यह भी पढ़ें- वाराणसी में भंडारे का प्रसाद खाकर 65 लोगों की तबीयत बिगड़ी, 30 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज

यह भी पढ़ें- Arshad Warsi MMU Connection: ISIS से जुड़ा अरशद वारसी भी AMU का रहा है छात्र, ऐसे करता था साथियों से संपर्क

एएमयू की छात्राओं ने बताया.

अलीगढ़: एएमयू के संस्‍थापक "सर सैयद अहमद डे" (Sir Syed Ahmed Day) पर विश्विविद्यालय की महिला हॉस्टल में एक डिनर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस डिनर में शामिल होने वाली कई छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई हैं. देर रात छात्राओं की हालत खराब होने पर उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसरा बीमार होने वाली छात्राओं में कुछ हॉस्टल के बाहर की भी हैं.

ि
एएमयू में डिनर के बाद फूड प्वाइजनिंग से बीमार छात्रा अस्पताल में भर्ती.


हॉस्टल के बाहर की भी छात्राएं बीमार
बता दें कि 17 अक्टूबर की रात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्‍थापक "सर सैयद अहमद डे" पर बेगम अजीजुल निशा हॉस्टल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डिनर का भी कार्यक्रम रखा गया था. इस डिनर में हॉस्टल की छात्राओं के अलावा बाहर की भी छात्राएं शामिल हुई थी. हॉस्टल की छात्राओं के साथ बाहर से आने वाली छात्राओं ने भी डिनर किया था.

जेएन मेडिकल कॉलेज में छात्राएं भर्ती
छात्राओं के अनुसार बेगम अजीजुल निशा हॉस्टल में डिनर के बाद सभी छात्राएं अपने-अपने हॉस्टल के कमरों की ओर चली गई. इसी दौरान कुछ छात्राओं की हालत हॉस्टल में अचानक बिगड़ने लगी. छात्राओं ने बताया कि उन्हें पेट दर्द और वोमिटिंग की शिकायत है. जानकारी के अनुसार 70 से अधिक छात्राओं में एक साथ पेट दर्द और वोमिटिंग की शिकायत सामने आने पर हड़कंप मच गया. जानकारी होने पर हॉस्टल प्रशासन द्वारा छात्राओं को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां छात्राओं का इलाज किया जा रहा है. हालांकि कितनी छात्राएं अस्पताल में भर्ती हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं बताई गई है. अस्पताल में चिकित्सकों की टीम छात्राओं का इलाज कर रही है.

एएमयू की छात्रा ने बताया
एएमयू की छात्रा वानिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि "सर सैयद अहमद डे" पर बेगम अजीजुल निशा हॉस्टल में एक डिनर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में डिनर करने के बाद देर रात कई छात्राओं की हालत फूड प्वाइजनिंग की वजह से खराब हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा ने बताया कि उन्हें ये नहीं मालूम है कि कितनी छात्राओं की हालत खराब हुई है. लेकिन हॉस्टल की बहुत सारी छात्राओं की हालत खराब हुई है. वहीं अन्य छात्राओं ने संख्या को लेकर स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दिया. लेकिन छात्राओं के अनुसार बीमार होने वाली छात्राओं की संख्या 70 के करीब हो सकती है.

विश्वविद्यालय की ओर से जांच टीम गठित
एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बेगम अजीजुन निसा हॉस्टल में एक डिनर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. डिनर के बाद देर रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर कुछ छात्राओं द्वारा माइल्ड सिम्प्टम की शिकायत की गई थी. छात्राओं के इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलपति, डीएसडब्ल्यू, कुलसचिव, प्रॉक्टर आदि द्वारा मेडिकल टीम के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर छात्राओं की स्थिति का आकलन किया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्राओं को हॉस्टल वापस कर दिया गया. किसी भी छात्रा को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी. इस मामले में विश्वविद्यालय की ओर से तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है. जो जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन को जांच रिपोर्ट सौंपेगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- सहारनपुर में फूड प्वाइजनिंग, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 15 छात्राएं बीमार

यह भी पढ़ें- वाराणसी में भंडारे का प्रसाद खाकर 65 लोगों की तबीयत बिगड़ी, 30 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज

यह भी पढ़ें- Arshad Warsi MMU Connection: ISIS से जुड़ा अरशद वारसी भी AMU का रहा है छात्र, ऐसे करता था साथियों से संपर्क

Last Updated : Oct 18, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.