देहरादून : सीबीएसई (Central Board of Secondary Education-CBSE) ने 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए फार्मूला जारी कर दिया है. जिसके तहत 10वीं एवं 11वीं कक्षा के 30-30 और 12वीं कक्षा के लिए 40 फीसदी अंक लिए जाएंगे. हालांकि, यह फार्मूला सीबीएसई के देहरादून रीजन (Dehradun Region) से भेजा गया था, जिसे देशभर में लागू कर दिया है. 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए 10वीं कक्षा में जिन 3 विषयों में छात्र ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उन्ही अंकों को लेकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक (Regional Director) रणबीर सिंह ने बताया कि 12वीं के बाद छात्रों के लिए कई विकल्प खुलते हैं. ऐसे में सभी छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह मूल्यांकन फार्मूला अपनाया गया है, जिससे सभी छात्रों को ना सिर्फ अच्छे नंबर मिलेंगे, बल्कि इससे सभी छात्रों को फायदा भी होगा.
पढ़ें : CBSE : परिणाम से संतुष्ट नहीं रहने वाले छात्रों के पास परीक्षा देने का रहेगा मौका
बोर्ड ने कहा है कि रिजल्ट में 10वीं-11वीं के नंबरों का वेटेज 30-30 प्रतिशत होगा, जबकि 12वीं के नंबरों का वेटेज 40 प्रतिशत होगा. 10वीं में भी छात्रों के बोर्ड एग्जाम होते हैं, लेकिन विषय अलग होते हैं. ऐसे में 10वीं के 5 विषयों में से सबसे बेहतर 3 विषयों के नंबर ही जोड़े जाएंगे.
कब जारी होंगे रिजल्ट
बोर्ड ने जानकारी दी है कि रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किए जाएंगे. बोर्ड की तरफ से मार्कशीट बताए गए फॉर्मूले के आधार पर तैयार किए जाएंगे. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.