ETV Bharat / bharat

Liquor And Land For Job Scam: बीजेपी ने घोटालों पर घेरा, पूछा- दिल्ली और बिहार के CM को क्या हो गया? - Former Union Minister Ravi Shankar Prasad

देश में दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) और रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले पर संग्राम छिड़ा हुआ है. बीजेपी ने एक साथ दोनों मुद्दों पर सवाल खड़े किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि आखिर सुशासन बाबू को क्या हो गया है. तो वहीं केजरीवाल को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटने वाला कहकर तज कसा. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 10:54 AM IST

रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

गया (बिहार) : पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने लालू प्रसाद यादव और दिल्ली शराब घोटाला कांड को लेकर सीएम नीतीश और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर सुशासन बाबू को हो क्या गया है. ललन सिंह कभी घोटाला उजागर करने वालों में आगे थे लेकिन आज वो उन्हीं के साथ मिल गए हैं. जो हमेशा ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते घमते थे वो अरविंद केजरीवाल अपने मंत्री के घोटाले पर इंक्वाइयरी क्यों नहीं फेस करते?

ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: तेजस्वी के पटना आते ही चढ़ा सियासी पारा, सवाल- आने वाले दिनों में क्या होने वाला है

रविशंकर प्रसाद का नीतीश और केजरीवाल पर तंज: दरअसल, बिहार के गया में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली और बिहार के मुख्यमंत्री पर करारा कटाक्ष किया है. दिल्ली में शराब प्रकरण में मनीष सिसोदिया और बिहार में सीबीआई ईडी की छापेमारी पर केजरीवाल और नीतीश कुमार के रूख पर उन्होंने घोर आश्चर्य जताया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ईमानदारी की बात करने वाले केजरीवाल और सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार को क्या हो गया है.

आरोपी खेल रहे विक्टिम कार्ड: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू और उनके करीबियों के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार-लूट, रेलवे संपत्ति से मुनाफा बनाने आदि का जवाब सीबीआई और ईडी खोज रही है, तो वह सिर्फ यही कह रहे हैं कि हमें फंंसाया जा रहा है. इसके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्या हो गया है, जो कि सुशासन का दावा करते हैं. लालू, उनकी पार्टी और उनके करीबी सिर्फ पीएम नरेन्द्र मोदी पर फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने लालू ही नहीं, बल्कि उनके पुत्र तेजस्वी और तेजप्रताप का कच्चा चिट्ठा भी दिखाया.

''चारा, अलकतरा, रेलवे की संपत्ति होटल को दी गई, पटना में साढ़े तीन एकड़ का महंगा प्लाॅट कैसे मिल गया? 600 करोड़ का माॅल कहां से आया? दिल्ली में खरीदी गई 5-6 लाख की संपत्ति डेढ़ सौ करोड़ की तो यह कहां से आ गई? हमेशा ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने वाले केजरीवाल को क्या हो गया है? वो अब जांच को क्यों नहीं फेस करना चाहते?"- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री


केजरीवाल देते थे ईमानदारी का सर्टिफिकेट, अब क्या हुआ? : दिल्ली में शराब घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया पर भी उन्होंने तंज किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस शख्स को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते देते थे, उन्हें क्या हो गया है. वे घोटाले को सुधारने के बजाय मोदी पर आरोप लगा रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, उनके खिलाफ स्वतंत्र एजेंसियां सीबीआई, ईडी या अन्य कार्रवाई हो रही है.

रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

गया (बिहार) : पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने लालू प्रसाद यादव और दिल्ली शराब घोटाला कांड को लेकर सीएम नीतीश और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर सुशासन बाबू को हो क्या गया है. ललन सिंह कभी घोटाला उजागर करने वालों में आगे थे लेकिन आज वो उन्हीं के साथ मिल गए हैं. जो हमेशा ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते घमते थे वो अरविंद केजरीवाल अपने मंत्री के घोटाले पर इंक्वाइयरी क्यों नहीं फेस करते?

ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: तेजस्वी के पटना आते ही चढ़ा सियासी पारा, सवाल- आने वाले दिनों में क्या होने वाला है

रविशंकर प्रसाद का नीतीश और केजरीवाल पर तंज: दरअसल, बिहार के गया में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली और बिहार के मुख्यमंत्री पर करारा कटाक्ष किया है. दिल्ली में शराब प्रकरण में मनीष सिसोदिया और बिहार में सीबीआई ईडी की छापेमारी पर केजरीवाल और नीतीश कुमार के रूख पर उन्होंने घोर आश्चर्य जताया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ईमानदारी की बात करने वाले केजरीवाल और सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार को क्या हो गया है.

आरोपी खेल रहे विक्टिम कार्ड: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू और उनके करीबियों के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार-लूट, रेलवे संपत्ति से मुनाफा बनाने आदि का जवाब सीबीआई और ईडी खोज रही है, तो वह सिर्फ यही कह रहे हैं कि हमें फंंसाया जा रहा है. इसके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्या हो गया है, जो कि सुशासन का दावा करते हैं. लालू, उनकी पार्टी और उनके करीबी सिर्फ पीएम नरेन्द्र मोदी पर फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने लालू ही नहीं, बल्कि उनके पुत्र तेजस्वी और तेजप्रताप का कच्चा चिट्ठा भी दिखाया.

''चारा, अलकतरा, रेलवे की संपत्ति होटल को दी गई, पटना में साढ़े तीन एकड़ का महंगा प्लाॅट कैसे मिल गया? 600 करोड़ का माॅल कहां से आया? दिल्ली में खरीदी गई 5-6 लाख की संपत्ति डेढ़ सौ करोड़ की तो यह कहां से आ गई? हमेशा ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने वाले केजरीवाल को क्या हो गया है? वो अब जांच को क्यों नहीं फेस करना चाहते?"- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री


केजरीवाल देते थे ईमानदारी का सर्टिफिकेट, अब क्या हुआ? : दिल्ली में शराब घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया पर भी उन्होंने तंज किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस शख्स को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते देते थे, उन्हें क्या हो गया है. वे घोटाले को सुधारने के बजाय मोदी पर आरोप लगा रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, उनके खिलाफ स्वतंत्र एजेंसियां सीबीआई, ईडी या अन्य कार्रवाई हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.