नई दिल्ली : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंगलवार शाम गृह मंत्रालय पहुंचे और गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की. मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि गृह सचिव अजय भल्ला ने उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों को देखने का आश्वासन दिया है. साथ ही आश्वस्त किया है कि इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की है. इससे पहले उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए संकेत दिया था कि वह गृह मंत्रालय को हाई प्रोफाइल घोटाले के दस्तावेज सौंपने के लिए आए हैं.
दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद फडणवीस ने कहा कि वह महाराष्ट्र पुलिस विभाग में हाई प्रोफाइल घोटाले से जुड़े सभी दस्तावेजों को गृह मंत्रालय को सौंपने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-परमबीर-देशमुख प्रकरण में फडणवीस आक्रामक, कहा- पवार को नहीं मिली सही जानकारी
फडणवीस ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने महाराष्ट्र में हाई प्रोफाइल ट्रांसफर पोस्टिंग घोटाला किया है. जिसमें कई पुलिस अधिकारी और राजनेता शामिल हैं. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर इस तरह के विभिन्न घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.