ETV Bharat / bharat

Oommen Chandy passes away: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का निधन, दो दिन का राजकीय शोक - ओमन चांडी का निधन

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है. केरल सरकार ने पूर्व सीएम ओमन चांडी के निधन के बाद दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

Oommen Chandy passes away
Oommen Chandy passes away
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 6:18 AM IST

Updated : Jul 18, 2023, 10:28 AM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है. इसकी जानकारी केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है 'प्रेम' की शक्ति से दुनिया पर विजय पाने वाले राजा की कहानी का मार्मिक अंत हुआ. आज, मैं एक महान व्यक्ति के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया. उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्माओं में गूंजती रहेगी.

  • The tale of the king who triumphed over the world with the power of 'love' finds its poignant end.

    Today, I am deeply saddened by the loss of a legend, @Oommen_Chandy. He touched the lives of countless individuals, and his legacy will forever resonate within our souls. RIP! pic.twitter.com/72hdK6EN4u

    — K Sudhakaran (@SudhakaranINC) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके बेटे चांडी ओम्मन ने फेसबुक पर पोस्ट किया, "अप्पा का निधन हो गया." आपको बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी का बेंगलुरु में कैंसर का इलाज चल रहा था. वह 79 वर्ष के थे. वह कोट्टायम जिले में अपने गृह नगर पुथुपल्ली से चुनाव लड़ते थे. केरल सरकार ने पूर्व सीएम ओमन चांडी के निधन के बाद दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

  • #WATCH | Visuals outside Chinmaya Mission Hospital, in Bengaluru's Indira Nagar where Former Kerala CM and senior Congress leader Oommen Chandy was admitted. pic.twitter.com/igWzMwkN62

    — ANI (@ANI) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि उनके चले जाने से देश ने जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है. केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर दो बार सेवाएं दे चुके ओमन चांडी का मंगलवार तड़के बेंगलुरु में निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे.

  • In the passing away of Shri Oommen Chandy Ji, we have lost a humble and dedicated leader who devoted his life to public service and worked towards the progress of Kerala. I recall my various interactions with him, particularly when we both served as Chief Ministers of our… pic.twitter.com/S6rd22T24j

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'ओमन चांडी के निधन से हमने एक विनम्र और प्रतिबद्ध नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया. मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों ने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था, और बाद में जब मैं दिल्ली चला आया था.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले.

  • My humble tribute to the stalwart Oommen Chandy, Former Kerala Chief Minister and a staunch Congress man who stood tall as a leader of the masses. His unwavering commitment and visionary leadership left an indelible mark on Kerala's progress and the nation's political landscape.…

    — Mallikarjun Kharge (@kharge) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कई अन्य नेताओं ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और पार्टी एवं केरल में उनके योगदान को याद किया. खड़गे ने ट्वीट किया, 'केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और एक कद्दावर कांग्रेस नेता ओमन चांडी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. वह जनता के नेता के रूप में सदा खड़े रहे. उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने केरल की प्रगति और देश के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी. उन्हें लोगों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना.

  • Deepest condolences to the family of Shri. Oommen Chandy. He was a pillar of the Congress party, a leader who dedicated his life to service and was deeply committed to the values we are fighting for today.

    We will all remember him with great respect and miss his wise counsel.

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'ओमन चांडी जी एक अनुकरणीय जमीनी स्तर के कांग्रेस नेता थे. उन्हें केरल के लोगों की आजीवन सेवा के लिए याद किया जाएगा. हम उसे बहुत याद करेंगे. उनके सभी प्रियजनों के प्रति बहुत सारा प्यार और संवेदना.

  • Oommen Chandy ji was an exemplary grassroots Congress leader. He will be remembered for his lifelong service to the people of Kerala.

    We will miss him dearly. Much love and condolences to all his loved ones. pic.twitter.com/QL8pGJrXwW

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रियंका गांधी ने भी चांडी के निधन पर शोक जताया और उन्हें पार्टी का स्तंभ बताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'ओमन चांडी जी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना. वह कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे. वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने अपना जीवन सेवा के लिए समर्पित कर दिया और वह उन मूल्यों को लेकर प्रतिबद्ध थे जिनके लिए हम आज लड़ रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम सभी उन्हें बहुत सम्मान के साथ याद करेंगे और उनकी विवेकपूर्ण सलाह की कमी महसूस होगी.'

  • Oommen Chandy was an extraordinary personality and a truly mass leader. A man of great simplicity and unfailing courtesy, he was a 24×7 politician giving everything he had to the welfare of his constituents and of the people of Kerala. His tenure as CM was notable for many… pic.twitter.com/lhS5XdQO3r

    — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने चांडी को याद करते हुए कहा कि वह एक असाधारण व्यक्तित्व वाले और एक असल जन नेता थे. उन्होंने कहा, 'चांडी अत्यंत सादगी और शिष्टाचार वाले व्यक्ति थे. वह चौबीसों घंटे काम करने वाले नेता थे, जो अपने मतदाताओं और केरल के लोगों के कल्याण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देते थे.' उन्होंने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल कई उपलब्धियों के लिए उल्लेखनीय था जिनकी व्यापक रूप से सराहना की गई और उन्हें संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी मान्यता प्राप्त हुई. मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं उन्हें पिछले कई वर्षों से जानता था. मुझे 10 साल पहले अट्टाप्पडी की विभिन्न बस्तियों में हमारे संयुक्त दौरे आज भी याद हैं.

  • #WATCH | Karnataka: "Biggest loss for entire Congress and Democratic Movement of Kerala.
    He was the leader of the mass. He had a hardworking attitude. There is no comparison of his workstyle in today's Kerala politics. He never cared about his health and only worked for the… pic.twitter.com/x8oJ69V0j9

    — ANI (@ANI) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओमन चांडी के निधन पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि संपूर्ण कांग्रेस और केरल के लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए सबसे बड़ी क्षति है. वह जननायक थे. उनका रवैया मेहनती था. आज की केरल की राजनीति में उनकी कार्यशैली की कोई तुलना नहीं है. उन्होंने कभी भी अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं की और केवल लोगों के लिए काम किया. कर्नाटक में विपक्ष की बैठक को लेकर कहा कि यह एक बड़े स्तर की बैठक (विपक्षी बैठक) है, शोक संवेदना के साथ हम बैठक जारी रखेंगे, यही हमने निर्णय लिया है.

  • Kerala CM Pinarayi Vijayan expresses deep grief over the death of former CM Oommen Chandy.

    "We were elected to the Legislative Assembly in the same year. It was at the same stage that we came to the political fore through student life. We led public life at the same time and it… pic.twitter.com/1V5Ab4eenp

    — ANI (@ANI) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दुख व्यक्त किया: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम एक ही वर्ष में विधान सभा के लिए चुने गए थे. इसी चरण में हम छात्र जीवन के माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में आए थे. हमने एक ही समय में सार्वजनिक जीवन जीया था और उन्हें विदाई देना बेहद कठिन है. ओमन चांडी केरल के सीएम पिनाराई विजयन कहते हैं, 'एक सक्षम प्रशासक और लोगों के जीवन से करीब से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे.'

ये भी पढ़ें-

Watch Video : केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी को लेकर एआईसीसी के सचिव के खिलाफ मामला दर्ज

आपको बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी दो बार 2004-06 और 2011-16 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे. ओमन चांडी ने 27 साल की उम्र में साल 1970 के राज्य विधानसभा चुनावा जीता और विधायक के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. बाद में उन्होंने तब से लगातार 11 चुनाव जीते. चांडी ने पिछले पांच दशकों में केवल अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुथुपल्ली का प्रतिनिधित्व किया है. ओमन चांडी ने अपने राजनीतिक जीवन के दौरान चार बार विभिन्न मंत्रिमंडलों में मंत्री और चार बार राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया है.

(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

तिरुवनंतपुरम: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है. इसकी जानकारी केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है 'प्रेम' की शक्ति से दुनिया पर विजय पाने वाले राजा की कहानी का मार्मिक अंत हुआ. आज, मैं एक महान व्यक्ति के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया. उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्माओं में गूंजती रहेगी.

  • The tale of the king who triumphed over the world with the power of 'love' finds its poignant end.

    Today, I am deeply saddened by the loss of a legend, @Oommen_Chandy. He touched the lives of countless individuals, and his legacy will forever resonate within our souls. RIP! pic.twitter.com/72hdK6EN4u

    — K Sudhakaran (@SudhakaranINC) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके बेटे चांडी ओम्मन ने फेसबुक पर पोस्ट किया, "अप्पा का निधन हो गया." आपको बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी का बेंगलुरु में कैंसर का इलाज चल रहा था. वह 79 वर्ष के थे. वह कोट्टायम जिले में अपने गृह नगर पुथुपल्ली से चुनाव लड़ते थे. केरल सरकार ने पूर्व सीएम ओमन चांडी के निधन के बाद दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

  • #WATCH | Visuals outside Chinmaya Mission Hospital, in Bengaluru's Indira Nagar where Former Kerala CM and senior Congress leader Oommen Chandy was admitted. pic.twitter.com/igWzMwkN62

    — ANI (@ANI) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि उनके चले जाने से देश ने जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है. केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर दो बार सेवाएं दे चुके ओमन चांडी का मंगलवार तड़के बेंगलुरु में निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे.

  • In the passing away of Shri Oommen Chandy Ji, we have lost a humble and dedicated leader who devoted his life to public service and worked towards the progress of Kerala. I recall my various interactions with him, particularly when we both served as Chief Ministers of our… pic.twitter.com/S6rd22T24j

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'ओमन चांडी के निधन से हमने एक विनम्र और प्रतिबद्ध नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया. मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों ने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था, और बाद में जब मैं दिल्ली चला आया था.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले.

  • My humble tribute to the stalwart Oommen Chandy, Former Kerala Chief Minister and a staunch Congress man who stood tall as a leader of the masses. His unwavering commitment and visionary leadership left an indelible mark on Kerala's progress and the nation's political landscape.…

    — Mallikarjun Kharge (@kharge) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कई अन्य नेताओं ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और पार्टी एवं केरल में उनके योगदान को याद किया. खड़गे ने ट्वीट किया, 'केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और एक कद्दावर कांग्रेस नेता ओमन चांडी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. वह जनता के नेता के रूप में सदा खड़े रहे. उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने केरल की प्रगति और देश के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी. उन्हें लोगों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना.

  • Deepest condolences to the family of Shri. Oommen Chandy. He was a pillar of the Congress party, a leader who dedicated his life to service and was deeply committed to the values we are fighting for today.

    We will all remember him with great respect and miss his wise counsel.

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'ओमन चांडी जी एक अनुकरणीय जमीनी स्तर के कांग्रेस नेता थे. उन्हें केरल के लोगों की आजीवन सेवा के लिए याद किया जाएगा. हम उसे बहुत याद करेंगे. उनके सभी प्रियजनों के प्रति बहुत सारा प्यार और संवेदना.

  • Oommen Chandy ji was an exemplary grassroots Congress leader. He will be remembered for his lifelong service to the people of Kerala.

    We will miss him dearly. Much love and condolences to all his loved ones. pic.twitter.com/QL8pGJrXwW

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रियंका गांधी ने भी चांडी के निधन पर शोक जताया और उन्हें पार्टी का स्तंभ बताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'ओमन चांडी जी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना. वह कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे. वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने अपना जीवन सेवा के लिए समर्पित कर दिया और वह उन मूल्यों को लेकर प्रतिबद्ध थे जिनके लिए हम आज लड़ रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम सभी उन्हें बहुत सम्मान के साथ याद करेंगे और उनकी विवेकपूर्ण सलाह की कमी महसूस होगी.'

  • Oommen Chandy was an extraordinary personality and a truly mass leader. A man of great simplicity and unfailing courtesy, he was a 24×7 politician giving everything he had to the welfare of his constituents and of the people of Kerala. His tenure as CM was notable for many… pic.twitter.com/lhS5XdQO3r

    — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने चांडी को याद करते हुए कहा कि वह एक असाधारण व्यक्तित्व वाले और एक असल जन नेता थे. उन्होंने कहा, 'चांडी अत्यंत सादगी और शिष्टाचार वाले व्यक्ति थे. वह चौबीसों घंटे काम करने वाले नेता थे, जो अपने मतदाताओं और केरल के लोगों के कल्याण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देते थे.' उन्होंने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल कई उपलब्धियों के लिए उल्लेखनीय था जिनकी व्यापक रूप से सराहना की गई और उन्हें संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी मान्यता प्राप्त हुई. मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं उन्हें पिछले कई वर्षों से जानता था. मुझे 10 साल पहले अट्टाप्पडी की विभिन्न बस्तियों में हमारे संयुक्त दौरे आज भी याद हैं.

  • #WATCH | Karnataka: "Biggest loss for entire Congress and Democratic Movement of Kerala.
    He was the leader of the mass. He had a hardworking attitude. There is no comparison of his workstyle in today's Kerala politics. He never cared about his health and only worked for the… pic.twitter.com/x8oJ69V0j9

    — ANI (@ANI) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओमन चांडी के निधन पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि संपूर्ण कांग्रेस और केरल के लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए सबसे बड़ी क्षति है. वह जननायक थे. उनका रवैया मेहनती था. आज की केरल की राजनीति में उनकी कार्यशैली की कोई तुलना नहीं है. उन्होंने कभी भी अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं की और केवल लोगों के लिए काम किया. कर्नाटक में विपक्ष की बैठक को लेकर कहा कि यह एक बड़े स्तर की बैठक (विपक्षी बैठक) है, शोक संवेदना के साथ हम बैठक जारी रखेंगे, यही हमने निर्णय लिया है.

  • Kerala CM Pinarayi Vijayan expresses deep grief over the death of former CM Oommen Chandy.

    "We were elected to the Legislative Assembly in the same year. It was at the same stage that we came to the political fore through student life. We led public life at the same time and it… pic.twitter.com/1V5Ab4eenp

    — ANI (@ANI) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दुख व्यक्त किया: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम एक ही वर्ष में विधान सभा के लिए चुने गए थे. इसी चरण में हम छात्र जीवन के माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में आए थे. हमने एक ही समय में सार्वजनिक जीवन जीया था और उन्हें विदाई देना बेहद कठिन है. ओमन चांडी केरल के सीएम पिनाराई विजयन कहते हैं, 'एक सक्षम प्रशासक और लोगों के जीवन से करीब से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे.'

ये भी पढ़ें-

Watch Video : केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी को लेकर एआईसीसी के सचिव के खिलाफ मामला दर्ज

आपको बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी दो बार 2004-06 और 2011-16 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे. ओमन चांडी ने 27 साल की उम्र में साल 1970 के राज्य विधानसभा चुनावा जीता और विधायक के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. बाद में उन्होंने तब से लगातार 11 चुनाव जीते. चांडी ने पिछले पांच दशकों में केवल अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुथुपल्ली का प्रतिनिधित्व किया है. ओमन चांडी ने अपने राजनीतिक जीवन के दौरान चार बार विभिन्न मंत्रिमंडलों में मंत्री और चार बार राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया है.

(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Jul 18, 2023, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.