नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन मल्होत्रा का लंबी बीमारी के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया. वह 94 साल के थे. जगमोहन मल्होत्रा का जन्म 25 सितंबर 1927 को हुआ था.
एक पूर्व सिविल सेवक, जगमोहन मल्होत्रा ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. उन्होंने दिल्ली और गोवा के लेफ्टिनेंट गवर्नर का पदभार संभाला.
जगमोहन मल्होत्रा लोकसभा में भी निर्वाचित हुए थे. उन्होंने नगरीय विकास तथा पर्यटन मंत्री के पद का भी कार्यभार संभाला था. जगमोहन मल्होत्रा ने दो बार जम्मू कश्मीर के गवर्नर का पद संभाला था. वह 1984 से 1989 तक और फिर 1990 में जनवरी से मई तक इस पद पर रहे थे. राज्यपाल रहते हुए जगमोहन ने घाटी में कई सख्त फैसले लिए.
आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन की भी उन्होंने रणनीति बनाई. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार रोकने की कोशिश की.
पढ़ें : पीएम मोदी ब्रिटिश समकक्ष जॉनसन के साथ ऑनलाइन शिखर सम्मेलन करेंगे
सख्त मिजाज अधिकारी के तौर पर दिल्ली में पहचान बनाने वाले जगमोहन मल्होत्रा नौकरशाही के बाद राजनीति में उतरे. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह मंत्री भी बने थे.