हरिद्वार (उत्तराखंड): हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल गुरुवार को परिवार समेत हरिद्वार स्थित गंगा घाट पहुंचे और मां गंगा की पूजा अर्चना की. प्रेम कुमार पिछले 15 दिनों से योग गुरु बाबा रामदेव के औरंगाबाद स्थित वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वह अपनी पत्नी के साथ औरंगाबाद स्थित आरोग्य धाम में रुके हुए हैं.
गुरुवार सुबह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हरिद्वार के हर की पैड़ी पर पहुंचे और गंगा नदी पर आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की. इस दौरान गंगा सभा के पदाधिकारी ने उनका फूल माला और शॉल पहनाकर अभिवादन किया. गंगा सभा ने उन्हें गंगाजल और प्रसाद भेंट किया.
बदरीनाथ धाम के लिए हुए रवाना: प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि बाबा रामदेव के यहां रुक कर उन्हें काफी अच्छा लगा. हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करके उनके मन को बहुत शांति मिली है. इसके बाद प्रेम कुमार धूमल बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ेंः रंगारंग कार्यक्रमों से साथ संपन्न हुआ नंदा देवी मेला, लोकगायकों ने बांधा समां
भजन सम्राट अनूप जलोटा पहुंचे हरिद्वार: वहीं, गुरुवार को हरिद्वार में पद्मश्री सम्मानित और जाने-माने भजन सम्राट अनूप जलोटा भी पहुंचे. अनूप जलोटा के हरिद्वार पहुंचने पर भाजपा नेता ओमप्रकाश जामदानी ने उनका स्वागत किया और हरिद्वार की महिमा को लेकर उनसे चर्चा की. बताया जा रहा है कि अनूप जलोटा हरिद्वार में किसी विशेष आयोजन के लिए पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंः राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किये बदरी विशाल के दर्शन, मलारी में ITBP जवानों से भी की मुलाकात