रामपुर : पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) सोमवार को रामपुर पहुंचे. उन्होंने यहां योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. अजीज कुरैशी ने कहा कि सपा सांसद आजम खां से सरकार डरी हुई है और जेल में उनकी हत्या हो सकती है.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी सोमवार को मोहल्ला बजोडी टोला में अपने ननिहाल पहुंचे. यहां उन्होंने अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए. पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि सांसद आजम खां बीमार हैं और योगी सरकार उनकी जेल में हत्या भी करा सकती है.
अजीज कुरैशी अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. सोमवार को उन्होंने आजम खां की हत्या की आशंका जतायी. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि जेल में आजम खां को जान के लाले न पड़ जाएं. वो बीमार हैं. एक बार तो आजम खां के मरने अफवाह भी उड़ गई थी. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि यह सरकार शायद आजम खां की जान लेना चाहती है और मैं कहता हूं कि वो सही कहते हैं.
अजीज कुरैशी ने कहा कि योगी सरकार आजम खां से डरी हुई है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरकार बेदम है. योगी सरकार जानती है कि अगर आजम खां जेल से छूट गए तो उनकी परेशानी बढ़ जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बोलते हैं कि ठोक दो. ये लोग ठोकने के आदी हैं. वो कहीं भी ठोक सकते हैं, चाहे जेल हो, सड़क हो, मंदिर हो या फिर मस्जिद हो. उन्होंने कहा कि आजम खां की जान को खतरा है. बीमार आदमी को बराबर इलाज न मिले, उसके परिवार से न मिलने दिया जाए और ताजी हवा न मिले तो इस तरह तो कोई भी मर जाएगा.
पढ़ेंः UP Assembly Election 2022 : गोरखपुर में बोले जेपी नड्डा- जिन्ना और पाक की बात करने वाले घर बैठें