नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि असम की जनता समझ गई है कि 'जुमलों' और प्रगति का आपस में कोई संबंध नहीं है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'चाय बागान मजदूरों समेत करोड़ों दिहाड़ी मजदूरों के आंसू पोंछने के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया? जुमलों और प्रगति का आपस में कोई संबंध नहीं है, जनता ये समझ गई है.
पढ़ें : अन्नाद्रमुक तो बस मास्क है, उसके पीछे है आरएसएस एवं भाजपा : राहुल गांधी
असम विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा.