नयी दिल्ली : विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के रिश्ते वक्त की कसौटी पर खरे उतरे हैं और दोनों देशों के बीच ऐसा सहयोगी संबंध है, जिसका दक्षिण एशिया में कोई सानी नहीं है.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों को इतिहास, संस्कृति, भाषा और इनसे भी ऊपर आजादी, न्याय एवं बुहलवाद का आशीर्वाद मिला है. इन समानताओं को श्रृंगला ने शांतिपूर्ण एवं समृद्ध भविष्य के लिए 'सेतु' करार दिया.
विदेश सचिव ने यह बात कोलकाता में आयोजित तीसरे बांग्लादेश फिल्मोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में कही.
पढ़ेंः पश्चिम बंगाल पहुंचे नड्डा, आज रोड शो में लेंगे हिस्सा और रथयात्रा शुरू करेंगे
श्रृंगला ने कहा, 'भारत एवं बांग्लादेश के द्विपक्षीय रिश्ते वक्त की कसौटी पर खरे उतरे हैं और महामारी के बाद के समय में दुनिया में जहां उतार-चढ़ाव आया, वहीं हमारे रिश्ते बढ़े एवं मजबूत हुए हैं.'