ETV Bharat / bharat

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर को किया फोन, स्थिति पर की चर्चा - यूक्रेन ने मांगा भारत का साथ

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की (EAM Jaishankar receives phone call from Ukrainian foreign minister). उन्होंने यूक्रेन की वर्तमान स्थिति को लेकर अपना आकलन साझा किया.

EAM Jaishankar receives phone call from Ukrainian
विदेश मंत्री एस जयशंकर
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 10:55 PM IST

नई दिल्ली : रूसी हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महत्वपूर्ण मतदान से पहले यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की. यूक्रेन की वर्तमान स्थिति को लेकर अपना आकलन साझा किया. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत समाधान के लिए कूटनीति और बातचीत का समर्थन करता है. विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, 'यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा का कॉल आया. उन्होंने वर्तमान स्थिति को लेकर अपना आकलन साझा किया.'

जयशंकर ने कहा, 'मैंने इस बात पर जोर दिया कि भारत समाधान निकालने के लिए कूटनीति और बातचीत का समर्थन करता है.' उन्होंने कहा कि छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की स्थिति के बारे में चर्चा की तथा सुरक्षित निकासी में उनके सहयोग की सराहना की.

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान एवं पूर्वी यूरोपीय देश में स्थिति बिगड़ने को लेकर शुक्रवार की शाम को मसौदा प्रस्ताव पेश किया जाना निर्धारित है. समझा जाता है कि मसौदा प्रस्ताव में यूक्रेन के खिलाफ रूस के सैन्य अभियान की कड़ी निंदा की जाएगी.

इधर, यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की थी और हिंसा को समाप्त करने तथा सभी पक्षों से राजनयिक बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की थी.

वहीं, यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मसौदा प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने गुरुवार को कहा था, 'मुझे बताया गया है कि इसमें काफी बदलाव होगा. हम इस पर अपना रुख रखने से पहले इसके आकार लेने का इंतजार करेंगे.'

उन्होंने कहा था, 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य होने के नाते और ऐसा देश होने के नाते, जिसका उस क्षेत्र में काफी कुछ दांव पर लगा है, जिसके अनेक नागरिक संवेदनशील क्षेत्रों में हैं, हम सभी संबंधित पक्षों के निकट संपर्क में हैं.'

रूस और यूक्रेन के युद्ध से जुड़ी अन्य खबरें-

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : रूसी हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महत्वपूर्ण मतदान से पहले यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की. यूक्रेन की वर्तमान स्थिति को लेकर अपना आकलन साझा किया. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत समाधान के लिए कूटनीति और बातचीत का समर्थन करता है. विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, 'यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा का कॉल आया. उन्होंने वर्तमान स्थिति को लेकर अपना आकलन साझा किया.'

जयशंकर ने कहा, 'मैंने इस बात पर जोर दिया कि भारत समाधान निकालने के लिए कूटनीति और बातचीत का समर्थन करता है.' उन्होंने कहा कि छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की स्थिति के बारे में चर्चा की तथा सुरक्षित निकासी में उनके सहयोग की सराहना की.

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान एवं पूर्वी यूरोपीय देश में स्थिति बिगड़ने को लेकर शुक्रवार की शाम को मसौदा प्रस्ताव पेश किया जाना निर्धारित है. समझा जाता है कि मसौदा प्रस्ताव में यूक्रेन के खिलाफ रूस के सैन्य अभियान की कड़ी निंदा की जाएगी.

इधर, यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की थी और हिंसा को समाप्त करने तथा सभी पक्षों से राजनयिक बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की थी.

वहीं, यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मसौदा प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने गुरुवार को कहा था, 'मुझे बताया गया है कि इसमें काफी बदलाव होगा. हम इस पर अपना रुख रखने से पहले इसके आकार लेने का इंतजार करेंगे.'

उन्होंने कहा था, 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य होने के नाते और ऐसा देश होने के नाते, जिसका उस क्षेत्र में काफी कुछ दांव पर लगा है, जिसके अनेक नागरिक संवेदनशील क्षेत्रों में हैं, हम सभी संबंधित पक्षों के निकट संपर्क में हैं.'

रूस और यूक्रेन के युद्ध से जुड़ी अन्य खबरें-

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 25, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.