तुमकुरु: जिले के कुनिगल स्टड फार्म में मधुमक्खियों के हमले से करोड़ों रुपये की कीमत के आयरलैंड और अमेरिका के दो नर घोड़ों की मौत हो गयी है. मधुमक्खियों के हमले में आयरलैंड के 10 साल के सनस पर अकचम नाम के घोड़े और अमेरिका के 15 साल के एयर सपोर्ट नाम के घोड़े की मौत हो गई.
बुधवार को हमेशा की तरह दोनों घोड़े चरने के लिए गए. लेकिन दोपहर करीब एक बजे अचानक हजारों की संख्या में मधुमक्खियों ने इन दोनों घोड़ों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले से दो घोड़े चीखते-चिल्लाते जमीन पर गिर पड़े. मजदूरों ने यह देखा और इसकी सूचना डॉक्टर को दी. डॉक्टरों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर घोड़ों का इलाज किया. लेकिन इलाज काम नहीं आया, गुरुवार की रात 10 बजे सनस पर अकचम की मौत हो गई. जबकि एयर सपोर्ट हॉर्स की शुक्रवार सुबह मौत हो गई. इससे करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया.
पहली बार मधुमक्खियों के हमले में दो घोड़ों की मौत:
फार्म के मैनेजर लोकेश ने बताया कि अमेरिकन एयर सपोर्ट घोड़े ने वर्जीनिया डर्बी और पिलग्रामा स्टेक्स, ट्रांसलेनिया स्टेक्स, सेकंड यूनाइटेड नेशंस स्टेक्स, थर्ड अमेरिकन टर्फ स्टेक्स, सेकंड हिल प्रिंस स्टेक्स रेस में भाग लिया था, जिसे लाखों रुपये कमाने के लिए जाना जाता है. आयरलैंड के 10 साल के घोड़े ने तीन बार फाइव स्टार रेस जीती और ढेर सारा पैसा कमाया. घुड़दौड़ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन दो घोड़ों को छह साल पहले यूआरबीबी ने अमेरिका और आयरलैंड से एक-एक करोड़ रुपए में खरीदा था. इन घोड़ों से नस्ल भी बढ़ाई जा रही थी.
ये भी पढ़ें- अनुराग सिंह ठाकुर ने Y20 समिट इंडिया का लोगो, थीम लॉन्च किया, कही ये बड़ी बात
इन घोड़ों से सैकड़ों बच्चों का जन्म हुआ. इनके बच्चों को अलग-अलग राज्यों और देशों से लाखों रुपये में खरीदा जाता था और दौड़ के लिए इस्तेमाल किया जाता था. सरकार ने यूआरबीबी को 30 साल की अवधि के लिए लीज दिया था. यह लीज अवधि पिछले सितंबर में समाप्त हो गई, लेकिन फिर से यूआरबीबी ने कुछ दिनों का समय लिया. इसी दौरान इन दोनों घोड़ों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.