बेलगावी (कर्नाटक): बेलगावी में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने आरोप लगाया है कि पति निजी पलों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. महिला का आरोप है कि दूसरी शादी करने के लिए पति तलाक का दबाव बना रहा है.
शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि 'पति ने धमकी दी कि तलाक दूं, नहीं तो निजी वीडियो और फोटो वायरल कर देगा. इससे भयभीत होकर मैंने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह दबाव बना रहा है.'
पति ने तलाक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आरोप है कि कोर्ट में जाने के बाद भी उसने लगातार धमकी दी है. जिले के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई है.
पति ने की आत्महत्या की कोशिश : पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर पति को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. ये बात सामने आई कि उसके मोबाइल में पत्नी के अश्लील वीडियो और फोटो हैं. पुलिस तुरंत उसे गिरफ्तार करने गई, लेकिन पति भाग निकला और आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत उसे बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी फिलहाल ठीक हो रहा है. उसे बुधवार को हिंडालगा जेल भेज दिया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमाशंकर गुलेड़ ने कहा, 'जांच में पता चला कि महिला को ब्लैकमेल किया जा रहा था. वह निजी वीडियो को वेबसाइटों पर लीक करने की धमकी दे रहा था. उसकी पत्नी ने कहा है कि पति दूसरी शादी करने की योजना बना रहा था और इसी वजह से वह तलाक लेने जा रहा था. हमने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसे एफएसएल को भेज दिया है.कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'