ETV Bharat / bharat

जानिए, राज्यों को PMGKAY के तहत अनाज आवंटन की मात्रा, कितने लोग होंगे लाभान्वित

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 5:45 PM IST

कोरोना संकट देश में गंभीर होता जा रहा है, ऐसे में गरीब और असहायों के सामने खाने का संकट न आए इसके मद्देनजर केंद्र सरकार प्रयासरत है. मई और जून में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ते तहत गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. जानें किन राज्यों को कितना मिलेगा अनाज.

PMGKAY
PMGKAY

नई दिल्ली : कोरोना संकट से देश जूझ रहा है. कई राज्यों में लॉकडाउन लागू हो चुका है. इस आपात स्थिति में गरीब भूखा न रहे उसके मद्देनजर केंद्र सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत दो महीने तक मुफ्त राशन देने का निर्णय ली है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 80 करोड़ लाभार्थियों को अलग से PMGKAY के तहत मुफ्त में दो महीने तक पांच किलो खाद्यान्न (गेहूं/चावल) दिया जाएगा.

मई, जून में प्रतिमाह प्रति व्यक्ति को मुफ्त अनाज दिया जाएगा. कल से मई महीने की शुरुआत हो रही है. इस योजना के तहत मई और जून महीने में कुल 80 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. PMGKAY के तहत NFSA के दोनों श्रेणियों अंत्योदय अन्न योजना तथा प्राथमिकता वाले गृहस्वामी के तहत कवर किए गए 80 करोड़ NFSA लाभार्थियों को मुफ्त राशन दो महीने तक दिया जाएगा. 80 करोड़ में से AAY के लाभार्थी 9.74 करोड़ हैं जबकि PHH के लाभार्थी 70.13 करोड़ हैं.

लाभार्थियों को मुफ्त में अनाज
फिलहाल PMGKAY के तहत बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम में मई, जून में 21 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा, जिससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 21 करोड़ लाभार्थियों को फायदा होगा. बिहार में AAY व PHH के 8 करोड़ व सिक्किम में अंत्योदय अन्न योजना (AAY) व प्रियॉरिटी हाउसहोल्ड (PHH) स्कीम के 3 लाख लाभर्थियों को मुफ्त में अनाज मिलेगा.

वितरण हेतु आवंटित अनाज
PMGKAY के तहत दिल्ली को अबतक 72,778 मीट्रिक टन अनाज आवंटित किया जा चुका है, जिससे NFSA के 72,77,753 लाभर्थियों को मुफ्त में अनाज मिलेगा. मध्य प्रदेश के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा 1 महीने के लिए कुल खाद्यान्न 2.35 लाख मीट्रिक टन, दो माह के लिए कुल खाद्यान्न 4.70 लाख मीट्रिक टन वितरण हेतु आवंटित किया गया है.

पढ़ें- कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस

अरुणाचल में भी 8.4 लाख लोगों को लाभ
जम्मू-कश्मीर के लिए दो महीने, मतलब मई के लिए 36205 मीट्रिक टन व जून के लिए भी 36205 मीट्रिक टन अनाज आवंटित किया गया है. इससे 72.5 लाख लाभार्थी को लाभ पहुंचेगा. असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड को मई, जून के लिए 3.19 लाख मीट्रिक टन अनाज आवंटित किया गया है. इन दो महीने में अरुणाचल प्रदेश में इससे करीब 8.4 लाख लोग लाभान्वित होंगे.

उत्तर प्रदेश में NFSA के 14.71 करोड़ लाभार्थी
PMGKAY के तहत उत्तराखंड में 62000 मीट्रिक टन अनाज का वितरण किया जाएगा, जिससे करीब 62 लाख लोगों को मुफ्त में अनाज मिलेगा. पंजाब में इस योजना के तहत कुल 1.44 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे. केरल की बात करें तो वहां 1.54 लाख मीट्रिक टन अनाज आवंटित किया जाएगा, जिससे 154 लाख लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा. उत्तर प्रदेश को 14.71 लाख मीट्रिक खाद्यान्न आवंटित किया गया है, जिससे NFSA के 14.71 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे.

खाद्यान्न का परिवहन
गुजरात को 3.44 LMT अनाज आवंटित किया जाएगा. तेलंगाना में NFSA के 191 लाख लाभार्थियों को मुफ्त अनाज मिलेगा. रेल मार्ग, सड़क व जलमार्ग के माध्यम से खाद्यान्न का परिवहन होगा.

नई दिल्ली : कोरोना संकट से देश जूझ रहा है. कई राज्यों में लॉकडाउन लागू हो चुका है. इस आपात स्थिति में गरीब भूखा न रहे उसके मद्देनजर केंद्र सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत दो महीने तक मुफ्त राशन देने का निर्णय ली है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 80 करोड़ लाभार्थियों को अलग से PMGKAY के तहत मुफ्त में दो महीने तक पांच किलो खाद्यान्न (गेहूं/चावल) दिया जाएगा.

मई, जून में प्रतिमाह प्रति व्यक्ति को मुफ्त अनाज दिया जाएगा. कल से मई महीने की शुरुआत हो रही है. इस योजना के तहत मई और जून महीने में कुल 80 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. PMGKAY के तहत NFSA के दोनों श्रेणियों अंत्योदय अन्न योजना तथा प्राथमिकता वाले गृहस्वामी के तहत कवर किए गए 80 करोड़ NFSA लाभार्थियों को मुफ्त राशन दो महीने तक दिया जाएगा. 80 करोड़ में से AAY के लाभार्थी 9.74 करोड़ हैं जबकि PHH के लाभार्थी 70.13 करोड़ हैं.

लाभार्थियों को मुफ्त में अनाज
फिलहाल PMGKAY के तहत बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम में मई, जून में 21 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा, जिससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 21 करोड़ लाभार्थियों को फायदा होगा. बिहार में AAY व PHH के 8 करोड़ व सिक्किम में अंत्योदय अन्न योजना (AAY) व प्रियॉरिटी हाउसहोल्ड (PHH) स्कीम के 3 लाख लाभर्थियों को मुफ्त में अनाज मिलेगा.

वितरण हेतु आवंटित अनाज
PMGKAY के तहत दिल्ली को अबतक 72,778 मीट्रिक टन अनाज आवंटित किया जा चुका है, जिससे NFSA के 72,77,753 लाभर्थियों को मुफ्त में अनाज मिलेगा. मध्य प्रदेश के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा 1 महीने के लिए कुल खाद्यान्न 2.35 लाख मीट्रिक टन, दो माह के लिए कुल खाद्यान्न 4.70 लाख मीट्रिक टन वितरण हेतु आवंटित किया गया है.

पढ़ें- कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस

अरुणाचल में भी 8.4 लाख लोगों को लाभ
जम्मू-कश्मीर के लिए दो महीने, मतलब मई के लिए 36205 मीट्रिक टन व जून के लिए भी 36205 मीट्रिक टन अनाज आवंटित किया गया है. इससे 72.5 लाख लाभार्थी को लाभ पहुंचेगा. असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड को मई, जून के लिए 3.19 लाख मीट्रिक टन अनाज आवंटित किया गया है. इन दो महीने में अरुणाचल प्रदेश में इससे करीब 8.4 लाख लोग लाभान्वित होंगे.

उत्तर प्रदेश में NFSA के 14.71 करोड़ लाभार्थी
PMGKAY के तहत उत्तराखंड में 62000 मीट्रिक टन अनाज का वितरण किया जाएगा, जिससे करीब 62 लाख लोगों को मुफ्त में अनाज मिलेगा. पंजाब में इस योजना के तहत कुल 1.44 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे. केरल की बात करें तो वहां 1.54 लाख मीट्रिक टन अनाज आवंटित किया जाएगा, जिससे 154 लाख लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा. उत्तर प्रदेश को 14.71 लाख मीट्रिक खाद्यान्न आवंटित किया गया है, जिससे NFSA के 14.71 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे.

खाद्यान्न का परिवहन
गुजरात को 3.44 LMT अनाज आवंटित किया जाएगा. तेलंगाना में NFSA के 191 लाख लाभार्थियों को मुफ्त अनाज मिलेगा. रेल मार्ग, सड़क व जलमार्ग के माध्यम से खाद्यान्न का परिवहन होगा.

Last Updated : Apr 30, 2021, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.