ETV Bharat / bharat

कोरोना पर कांग्रेस की नसीहत, कहा- राजधर्म का पालन करें प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोविड-19 की स्थिति से निपटने में लापरवाही बरतने और जनता को ऐसी स्थिति में अकेला छोड़ने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. पार्टी ने उन्हें राजधर्म का पालन करने की नसीहत दी है. पार्टी का कहना है कि कोरोना संकट से निपटने की बजाय प्रधानमंत्री चुनाव में व्यस्त हैं. उन्हें सारी चीजों से ऊपर उठकर राजधर्म का पालन करना चाहिए.

कांग्रेस
कांग्रेस
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:39 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोविड-19 महामारी की स्थिति से निपटने में लापरवाही बरतने और लोगों को उनके हाल पर छोड़ देने का आरोप लगाया है. पार्टी ने यह भी कहा कि अब उन्हें 'राजधर्म' का पालन करना चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में कोविड रोधी टीके और दूसरे चिकित्सकीय उपकरणों की भारी कमी है. इसके बावजूद सरकार के मंत्री सिर्फ विपक्षी नेताओं पर हमला बोलने में लगे हैं.

कांग्रेस नेता सुरजेवाला की प्रेस वार्ता

सरकार ने नहीं किया इंतजाम
बुधवार को सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े डरावने हैं. यह अप्रत्याशित है. मोदी सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. उनकी तरफ से लापरवाही बरती जा रही है. एक साल का समय मिलने के बावजूद उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्था नहीं करायी.

पढ़ेंः दसवीं की परीक्षा रद्द करने पर खुशी, 12वीं कक्षा पर भी हो अंतिम निर्णय : प्रियंका

कोरोना के टीकों की कमी
सुरजेवाला ने दावा किया कि देश में आज कोविड रोधी टीके की भारी कमी है. सरकार इससे इनकार कर रही है और सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं पर आक्रमण किया जा रहा है.

राहुल ने दिया सुझाव
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश निर्मित टीके को अनुमति देने की मांग की तो केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी ने उन पर हमला बोल दिया. लेकिन राहुल गांधी के सुझाव देने के कुछ दिनों के भीतर ही प्रधानमंत्री की अगुवाई में सरकार ने उनके सुझाव को स्वीकार कर लिया.

चुनाव में व्यस्त हैं पीएम
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द करने की कांग्रेस की मांग को लेकर भी सरकार ने पहले पार्टी पर हमला बोला, लेकिन बाद में सुझाव मान लिया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कोरोना संकट से निपटने की बजाय प्रधानमंत्री चुनाव में व्यस्त हैं. उन्हें सारी चीजों से ऊपर उठकर राजधर्म का पालन करना चाहिए.

कोरोना से बचाव हम सबकी लड़ाई
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री से हम कहना चाहते हैं कि कोरोना संकट के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं हो सकती. यह 'कोरोना वायरस बनाम हम सब' की लड़ाई है.

देशभर में कोरोना के हालात
गौरतलब है कि देश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,84,372 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के कुल मामले अब 1,38,73,825 हो गए हैं जबकि 13 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने अपना डिजिटल चैनल शुरू किया, 24 अप्रैल से आरंभ होगा प्रसारण

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1,027 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,72,085 हो गई है जो 18 अक्टूबर, 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोविड-19 महामारी की स्थिति से निपटने में लापरवाही बरतने और लोगों को उनके हाल पर छोड़ देने का आरोप लगाया है. पार्टी ने यह भी कहा कि अब उन्हें 'राजधर्म' का पालन करना चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में कोविड रोधी टीके और दूसरे चिकित्सकीय उपकरणों की भारी कमी है. इसके बावजूद सरकार के मंत्री सिर्फ विपक्षी नेताओं पर हमला बोलने में लगे हैं.

कांग्रेस नेता सुरजेवाला की प्रेस वार्ता

सरकार ने नहीं किया इंतजाम
बुधवार को सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े डरावने हैं. यह अप्रत्याशित है. मोदी सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. उनकी तरफ से लापरवाही बरती जा रही है. एक साल का समय मिलने के बावजूद उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्था नहीं करायी.

पढ़ेंः दसवीं की परीक्षा रद्द करने पर खुशी, 12वीं कक्षा पर भी हो अंतिम निर्णय : प्रियंका

कोरोना के टीकों की कमी
सुरजेवाला ने दावा किया कि देश में आज कोविड रोधी टीके की भारी कमी है. सरकार इससे इनकार कर रही है और सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं पर आक्रमण किया जा रहा है.

राहुल ने दिया सुझाव
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश निर्मित टीके को अनुमति देने की मांग की तो केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी ने उन पर हमला बोल दिया. लेकिन राहुल गांधी के सुझाव देने के कुछ दिनों के भीतर ही प्रधानमंत्री की अगुवाई में सरकार ने उनके सुझाव को स्वीकार कर लिया.

चुनाव में व्यस्त हैं पीएम
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द करने की कांग्रेस की मांग को लेकर भी सरकार ने पहले पार्टी पर हमला बोला, लेकिन बाद में सुझाव मान लिया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कोरोना संकट से निपटने की बजाय प्रधानमंत्री चुनाव में व्यस्त हैं. उन्हें सारी चीजों से ऊपर उठकर राजधर्म का पालन करना चाहिए.

कोरोना से बचाव हम सबकी लड़ाई
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री से हम कहना चाहते हैं कि कोरोना संकट के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं हो सकती. यह 'कोरोना वायरस बनाम हम सब' की लड़ाई है.

देशभर में कोरोना के हालात
गौरतलब है कि देश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,84,372 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के कुल मामले अब 1,38,73,825 हो गए हैं जबकि 13 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने अपना डिजिटल चैनल शुरू किया, 24 अप्रैल से आरंभ होगा प्रसारण

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1,027 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,72,085 हो गई है जो 18 अक्टूबर, 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.