अयोध्या : जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में सगे भांजे ने शनिवार देर रात अपने मामा-मामी सहित उनके 3 बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी. इस सनसनीखेज घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. शुरुआती जांच में घटना के पीछे संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों ने कई जगह दबिश दी है. वहीं, पुलिस आरोपी भांजे के परिजनों से कड़ाई पूछताछ कर रही है. घटना थाना इनायत नगर खानपुर के बरिया निसारु गांव की है.
भांजे के साथ काफी दिनों से चल रहा था विवाद
क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रितेश सिंह ने बताया कि इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिया निसारु गांव में राकेश अपने भांजे के साथ एक ही मकान में रहता था. नवासे की जमीन को लेकर अक्सर मामा-भांजे के बीच तकरार होती रहती थी. इसी बीच शनिवार देर रात भांजे ने अपने मामा राकेश कुमार एवं मामी ज्योति सहित उनकी एक नाबालिग पुत्री एवं दो नाबालिग बेटों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और वारदात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
एडीजी जोन एसएन सावत मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश पांडे और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. एडीजी जोन एस एन साबत व आईजी अयोध्या डॉ. संजीव गुप्ता ने रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण किया.
पढ़ें- गाजियाबाद : पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह को धरा, पांच लाख रुपये बरामद