ETV Bharat / bharat

लिंगम के अभिषेक के लिए पांच लोगों ने कपिला नदी से जल लाने के लिए 35 किमी यात्रा की - कपिला नदी से जल

कर्नाटक के चामराजनगर के हेगोटारा गांव के पांच लोगों ने शिवरात्रि के मौके पर लिंगम के अभिषेकम (अभिषेक) के लिए कपिला नदी से जल लाने के लिए 35 किलोमीटर पैदल यात्रा की.

नदी से जल लाने के लिए 35 किमी यात्रा की
नदी से जल लाने के लिए 35 किमी यात्रा की
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 7:39 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के चामराजनगर के हेगोटारा गांव के पांच लोगों ने शिवरात्रि के मौके पर लिंगम के अभिषेकम (अभिषेक) के लिए कपिला नदी से जल लाने के लिए 35 किलोमीटर पैदल यात्रा की. पहले इन लोगों द्वारा लाए गए पानी से अभिषेकम किया जाएगा और फिर गांव में प्रत्येक घर को 'तीर्थ प्रसादम' के रूप में बांटा जाएगा.

बता दें कि यहां कपिला नदी के जल से सिद्धेश्वरेश्वर तक अभिषेकम की अनूठी परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट..

अभिषेक के लिए जल लाने वाले नागन्ना, शांतमल्लप्पा, शिवमल्लप्पा, कुमार राजू और माधप्पा पांच अलग-अलग परिवारों से हैं.

यह पांचों लोग नंजनगुड तालुक के तगाडूर के पास स्थित अनंबल्ली गांव से कपिला नदी के तट से पानी लाने के लिए लगभग 35 किमी चले, जो लोग कपिला नदी से पानी लेने के लिए जाते हैं, वे किसी भी झील के किनारे रुक कर आराम कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि पानी लाने वालों को बिना चप्पल पहने 35 किमी चलना पड़ता है.

पढ़ें- अद्भुत : कांच की बोतल में शिव मंदिर

इस संब्ध में एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि यह परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है. हम इसी को मानते हैं. हम नंगे पैर चलते हैं और कपिला नदी से पानी लाते हैं. हम अभिषेकम के लिए सिद्धरामेश्वर मंदिर में जल चढ़ाते हैं.

बेंगलुरु : कर्नाटक के चामराजनगर के हेगोटारा गांव के पांच लोगों ने शिवरात्रि के मौके पर लिंगम के अभिषेकम (अभिषेक) के लिए कपिला नदी से जल लाने के लिए 35 किलोमीटर पैदल यात्रा की. पहले इन लोगों द्वारा लाए गए पानी से अभिषेकम किया जाएगा और फिर गांव में प्रत्येक घर को 'तीर्थ प्रसादम' के रूप में बांटा जाएगा.

बता दें कि यहां कपिला नदी के जल से सिद्धेश्वरेश्वर तक अभिषेकम की अनूठी परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट..

अभिषेक के लिए जल लाने वाले नागन्ना, शांतमल्लप्पा, शिवमल्लप्पा, कुमार राजू और माधप्पा पांच अलग-अलग परिवारों से हैं.

यह पांचों लोग नंजनगुड तालुक के तगाडूर के पास स्थित अनंबल्ली गांव से कपिला नदी के तट से पानी लाने के लिए लगभग 35 किमी चले, जो लोग कपिला नदी से पानी लेने के लिए जाते हैं, वे किसी भी झील के किनारे रुक कर आराम कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि पानी लाने वालों को बिना चप्पल पहने 35 किमी चलना पड़ता है.

पढ़ें- अद्भुत : कांच की बोतल में शिव मंदिर

इस संब्ध में एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि यह परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है. हम इसी को मानते हैं. हम नंगे पैर चलते हैं और कपिला नदी से पानी लाते हैं. हम अभिषेकम के लिए सिद्धरामेश्वर मंदिर में जल चढ़ाते हैं.

Last Updated : Mar 12, 2021, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.