मुंबई : महाराष्ट्र के नासिक में कोरोना से एक हफ्ते की भीतर ही एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. घटना से पूरे इलाके में भय और शोक का माहौल है. बताया जा रहा है कि परिवार में एक महिला कुछ दिनों से बीमार थी. इसलिए उसे देखने के लिए उसकी दो बेटीयां मुंबई से देखने आईं थीं.
हालांकि दुसरे दिन वो दोनों भी बीमार हो गईं. इसके बाद उनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद परिवार के अन्य लोग भी संक्रमित हो गए और इस तरह एक ही हफ्ते में इस परिवार के पांच सदस्य संक्रमित हो गए औऱ बाद में संक्रमण से उनकी मौत हो गई.
पढ़ें - जानें गुड़िया मामले में कब-कब क्या हुआ?
अब इस परिवार में एक महिला, उसका एक बेटा, और एक दिव्यांग पुरूष शेष रह गए हैं.