धनबादः जिले में बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गई है. यह हादसा कतरास स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित झारखोर में हुआ है. पोल लगाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है.
बता दें कि धनबाद रेल मंडल के कतरास स्टेशन से सटे झारखोर में बड़ा हादसा हुआ है. रेलवे की पोल लगाने के दौरान 6 ठेका मजदूरों की मौत मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मजदूरों के द्वारा पोल लगाया जा रहा था. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पांच मजदूरों की मौत हुई है. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी पाकर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. डीआरएम कमल किशोर सिन्हा भी मौके पर पहुंचे.
हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक पर 25 हजार वोल्ट का बिजली का तार गिरने से 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. घटना को लेकर रेलवे परिचालन रोक दिया गया है. कालका से हावड़ा जा रही डाउन नेताजी एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन पर रोका गया है. हावड़ा से बीकानेर जा रही प्रताप एक्सप्रेस को धनबाद स्टेशन पर रोक दिया गया है. रेलवे अधिकारी और रेलवे के डॉक्टर सड़क मार्ग से घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. दुर्घटना राहत मेडिकल यान धनबाद से खुल चुकी है. बिजली के तार से कई लोगों के झुलसने की भी सूचना है.
मिली जानकारी के अनुसार लोहे का बिजली पोल मजदूर लगा रहे थे. इस दौरान सभी लोहे की पोल को पकड़े हुए थे. पोल रेलवे के 25 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जिसके कारण पोल के संपर्क में आये सभी मजदूर झुलस गए. जिनमें से 6 मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई है.