नई दिल्ली: कांग्रेस के झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 350 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ है. इस मामले में धीरज साहू ने पहली प्रतिक्रिया दी है. नकदी के काला धन होने के बीजेपी के आरोप पर उन्होंने कहा कि जो पैसे बरामद हुए हैं वह उनके नहीं हैं.
-
#WATCH दिल्ली | I-T छापे और उनसे जुड़े परिसरों से सैकड़ों करोड़ रुपये नकद की बरामदगी पर कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की पहली प्रतिक्रिया आई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नकदी के काला धन होने के भाजपा के आरोप पर उन्होंने कहा, ''मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का… pic.twitter.com/vhJCF8OoWU
">#WATCH दिल्ली | I-T छापे और उनसे जुड़े परिसरों से सैकड़ों करोड़ रुपये नकद की बरामदगी पर कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की पहली प्रतिक्रिया आई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
नकदी के काला धन होने के भाजपा के आरोप पर उन्होंने कहा, ''मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का… pic.twitter.com/vhJCF8OoWU#WATCH दिल्ली | I-T छापे और उनसे जुड़े परिसरों से सैकड़ों करोड़ रुपये नकद की बरामदगी पर कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की पहली प्रतिक्रिया आई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
नकदी के काला धन होने के भाजपा के आरोप पर उन्होंने कहा, ''मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का… pic.twitter.com/vhJCF8OoWU
कांग्रेस सांसद ने एएनआई से कहा 'मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का है. आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिए चाहे वह काला धन हो या सफेद धन मैं बिजनेस लाइन में नहीं हूं. इसका जवाब मेरे परिवार के सदस्य देंगे. मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे देख रहे हैं, लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है'
धीरज साहू का परिवार एक बाड़ा शराब कारोबारी है. उनके स्वामित्व वाली कंपनी के खिलाफ आईटी की कार्रवाई करते हुए रांची के उनके आवास पर छापेमारी की गई थी. जिन जगहों पर रेड की गई वहां 350 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ है.
धीरज साहू ने क्या कहा: इस मामले में धीरज साहू ने कहा कि 'आज जो हो रहा है वह काफी दुखी करने वाला है. मैं स्वीकार करता हूं कि जो पैसा बरामद हुआ है वह मेरे फर्म का है. जो नकदी बरामद की गई है वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है. पैसा मेरा नहीं है, बल्कि ये मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है. आईटी ने अभी छापा मारा है, मैं हर चीज का जवाब दूंगा'
ये भी पढ़ें: