नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की 14-सदस्यीय समन्वय समिति की पहली बैठक आज होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति, सीटों के तालमेल, चुनाव अभियान कार्यक्रम और जनसभाओं पर चर्चा होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर यह बैठक होगी. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में आगे की रणनीति और चुनाव अभियान कार्यक्रमों के अलावा सीटों के तालमेल पर भी चर्चा संभव है.
-
#WATCH | Delhi: On the INDIA Coordination Committee meeting, CPI leader D Raja says, "We will review the decisions or proposals discussed earlier. In the Mumbai meeting, we discussed issues adequately. Now the time has come we should go to the people, mobilise them. For this, we… pic.twitter.com/qazQ6ASNqO
— ANI (@ANI) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: On the INDIA Coordination Committee meeting, CPI leader D Raja says, "We will review the decisions or proposals discussed earlier. In the Mumbai meeting, we discussed issues adequately. Now the time has come we should go to the people, mobilise them. For this, we… pic.twitter.com/qazQ6ASNqO
— ANI (@ANI) September 13, 2023#WATCH | Delhi: On the INDIA Coordination Committee meeting, CPI leader D Raja says, "We will review the decisions or proposals discussed earlier. In the Mumbai meeting, we discussed issues adequately. Now the time has come we should go to the people, mobilise them. For this, we… pic.twitter.com/qazQ6ASNqO
— ANI (@ANI) September 13, 2023
वहीं, इंडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि हम पहले चर्चा किए गए फैसलों या प्रस्तावों की समीक्षा करेंगे. मुंबई बैठक में हमने मुद्दों पर पर्याप्त चर्चा की. अब समय आ गया है कि हमें लोगों के पास जाना चाहिए, उन्हें संगठित करना चाहिए. हमें देश के विभिन्न हिस्सों में विशिष्ट मुद्दों पर सार्वजनिक रैलियां, सार्वजनिक बैठकें आयोजित करनी चाहिए...सीट बंटवारे पर पहले से ही औपचारिक और अनौपचारिक बातचीत चल रही है...यह पहली बैठक है, हम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.'
डी राजा ने कहा कि सीपीएम ने अभी तक अपना उम्मीदवार नहीं बताया है...वे अपना समय लेंगे, लेकिन सीपीआई से, मैं वहां जाउंगा. इस तरह मैं पूरे वामपंथ का भी प्रतिनिधित्व करूंगा.' ...
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज झा ने सोमवार को 'पीटीआई-भाषा' से कहा था कि समन्वय समिति की पहली बैठक आगे के चुनाव अभियान और जनसभाओं के कार्यक्रम तय करने पर केंद्रित होगी. अगले लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ का गठन किया है. ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14-सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था.
-
#WATCH | Delhi | The first meeting of the Coordination Committee of INDIA alliance will be held today at NCP chief Sharad Pawar's residence in Delhi. pic.twitter.com/dyNthscr0a
— ANI (@ANI) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi | The first meeting of the Coordination Committee of INDIA alliance will be held today at NCP chief Sharad Pawar's residence in Delhi. pic.twitter.com/dyNthscr0a
— ANI (@ANI) September 13, 2023#WATCH | Delhi | The first meeting of the Coordination Committee of INDIA alliance will be held today at NCP chief Sharad Pawar's residence in Delhi. pic.twitter.com/dyNthscr0a
— ANI (@ANI) September 13, 2023
समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी. इस समिति के एक और सदस्य तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी के इस बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं हैं, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें समन जारी कर 13 सितंबर को ही पूछताछ के लिए बुलाया है. बनर्जी ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था, 'इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रही है, मैं भी इस समिति का सदस्य हूं, लेकिन ईडी ने समन जारी कर इसी दिन मुझे पेश होने के लिए कहा है.'
पवार और बनर्जी के अलावा, समन्वय समिति में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, टीआर बालू (द्रमुक), हेमंत सोरेन (झामुमो), संजय राउत (शिवसेना-यूबीटी), तेजस्वी यादव (राजद), राघव चड्ढा (आप), जावेद अली खान (सपा), ललन सिंह (जदयू), डी राजा (भाकपा), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) और माकपा के एक नेता शामिल हैं.
बैठक से पहले उद्धव ने मुंबई में शरद पवार से मुलाकात की
वहीं, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की समन्वय समिति की पहली बैठक से एक दिन पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. यह बैठक पवार के 'सिल्वर ओक' आवास पर हुई. बैठक करीब 90 मिनट तक चली. राकांपा (शरद पवार गुट) की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल, जो शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के साथ बैठक में शामिल थे, ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक और महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई.
पढ़ें: I.N.D.I.A को-ऑर्डिनेशन की पहली बैठक में नहीं जाएंगे ललन सिंह, तेजस्वी पहुंचे दिल्ली
पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था जल्द ही संपन्न हो जाएगी. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में सबसे अधिक 48 लोकसभा सीट हैं. राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा कि उद्धव ठाकरे, पवार और कांग्रेस नेता नाना पटोले, बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा या उसके सहयोगियों द्वारा जीती गई 25 सीट महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के तीन सहयोगी दलों के बीच उचित रूप से वितरित की जाएंगी. पवार की पार्टी, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस एमवीए के घटक दल हैं.
पीटीआई-भाषा