बेंगलुरु: जी-20 समूह की भारत की अध्यक्षता के तहत पर्यावरण एवं जलवायु स्थिरता कार्य समूह की पहली बैठक आज बेंगलुरु में शुरू होने वाली है, जो 11 फरवरी तक चलेगी. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता मंत्रालय की सचिव लीना नंदन करेंगी.
जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए एक एकीकृत, व्यापक और सर्वसम्मत दृष्टिकोण अपनाने के लक्ष्य के साथ जी-20 देशों के कई प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ इस बैठक में शामिल होंगे. भारत द्वारा जी20 समूह की अध्यक्षता का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए एक एकीकृत, व्यापक और सर्वसम्मत दृष्टिकोण अपनाना है और सतत विकास को आगे बढ़ाना है.
इसका विषय 'लाइफ' है, जो पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को बढ़ावा देगा. अधिकारियों ने बताया कि 'लाइफ' एक महत्वपूर्ण विषय है. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय बैठक के दौरान पारिस्थितिकी तंत्र बहाली और जैव विविधता पद्धति पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें- Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा का घोषणापत्र जारी करेंगे जेपी नड्डा
इसके बाद की बैठकों का आयोजन गांधीनगर, मुंबई और चेन्नई में होगा. जी20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है.
ये भी पढ़ें- ऊना के अंब में 2 झुग्गियों में लगी आग, बिहार के 4 बच्चों की मौत
(पीटीआई-भाषा)