ETV Bharat / bharat

chhattisgarhiya Millet In G20 Summit : बस्तरिया मिलेट का क्रेज, जी 20 में आई फर्स्ट लेडी को भाया छत्तीसगढ़िया मिलेट, बस्तर की महिलाओं ने भेंट किया मिलेट का उपहार - भारत मंडपम

chhattisgarhiya Millet In G20 Summit नई दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहे जी 20 सम्मेलन में छत्तीसगढ़िया अंदाज यहां आए विदेशी मेहमानों को खूब पसंद आ रहा है. जी 20 में आए विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों की पत्नी को छत्तीसगढ़ के मिलेट्स प्रोडक्ट काफी पसंद आए हैं. यह मिलेट्स प्रोडक्ट बस्तर की महिलाओं ने तैयार किए थे. Chhattisgarhia millet

Exhibition of millets products of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के मिलेट्स प्रोडक्ट की प्रदर्शनी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 5:29 PM IST

नई दिल्ली/रायपुर: नई दिल्ली में जी 20 समिट का आयोजन पूरे भारतवासियों के साथ विदेशी मेहमानों का दिल जीत रहा है. यहां कई राज्यों की कला और संस्कृति से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई है. कई राज्यों के मिलेट्स के प्रोडक्ट को भी यहां पेश किया गया है. इसमें छत्तीसगढ़ के मिलेट्स प्रोडक्ट की भी यहां धूम मची हुई है. बस्तर की महिलाओं की ओर से तैयार किए गए मिलेट्स के उपहार जी 20 में आई फर्स्ट लेडी को बेहद पसंद आया.

फर्स्ट लेडी को पसंद आए मिलेट्स के प्रोडक्ट: दरअसल, बस्तर का मिलेट खासकर रागी के लड्डू जी-20 में आए राष्ट्राध्यक्षों और उनकी पत्नी को काफी अच्छा लगा. जी 20 में आए विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों की पत्नी को मिलेट्स प्रोडक्ट काफी पसंद आए हैं. यह मिलेट्स प्रोडक्ट बस्तर की महिलाओं ने खास तरीके से तैयार किए थे. बताया जा रहा है कि बस्तर से आई महिलाओं ने मिलेट से बनने वाले पकवानों को विशेष तौर पर तैयार किया था.

Exhibition of millets products of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के मिलेट्स प्रोडक्ट की प्रदर्शनी

फर्स्ट लेडी को बस्तर आने का निमंत्रण दिया: बस्तर के बास्तानर ब्लॉक से आई संगीता कश्यप ने बताया कि "उन्होंने मिलेट के लड्डू, रागी कुकीज, रागी चकली, कोदो-कुटकी जैसे मिलेट से तैयार होने वाले पकवान बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की फर्स्ट लेडी को उन्होंने मिलेट से बनाए पकवानों की टोकरी उपहार में दी. फर्स्ट लेडी को बस्तर की महिलाओं ने बस्तर आने का निमंत्रण भी दिया."

पूसा में छत्तीसगढ़ कृषि विभाग की ओर से स्टॉल भी लगाया गया था. विभाग की ओर से स्टॉल में बांस से बने उत्पाद जैसे सूपा, टुकनी, टोकरी, तुमा, छतरी के साथ-साथ मिलेट से बने उत्पाद भी रखें. जो कि यहां आने वाले मेहमानों को काफी पसंद आया. छत्तीसगढ़ की ढोकराकला और नैचुरल डाई से बने कोसा के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र थे. -रुक्मणी कोट्टम, नोडल अधिकारी, छत्तीसगढ़ कृषि विभाग

Star Chefs At G20 Dinner : डिनर आइटम के लिए फेमस शेफ ने संभाल रखी थी कमान
CM Bhupesh Letter To PM Modi :प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सीएम भूपेश का पीएम मोदी को पत्र, आवास लक्ष्य और केंद्रांश राशि देने का किया अनुरोध
G20 Craft Bazaar: भारत मंडपम में दिखी बिहार की कला, नेशनल अवार्ड विनर शांति देवी ने चंद्रयान-3 पर बनाई मधुबनी पेंटिंग
Chhattisgarhia millet In G20 summit
जी 20 में छत्तीसगढ़िया मिलेट

महिलाओं ने फर्स्ट लेडी के साथ ली सेल्फी: कांकेर के गोटुल मुंडा गांव की महिला ने बताया कि, "न्यूजीलैंड की फर्स्ट लेडी को मिलेट का बास्केट उपहार में दिया. बास्केट में छत्तीसगढ़ की महिला समूह की ओर से तैयार किया मिलेट्स के प्रोडक्ट थे.फर्स्ट लेडी ने मेरे साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने कहा कि वो उपहार अपने घर ले जाएंगी और अपने परिवार के साथ शेयर करेंगी." एक अन्य छत्तीसगढ़ी महिला ने यहा कि ये पल काफी यादगार पल रहेगा. हम इस पल को नहीं भूला पाएंगे.

नई दिल्ली/रायपुर: नई दिल्ली में जी 20 समिट का आयोजन पूरे भारतवासियों के साथ विदेशी मेहमानों का दिल जीत रहा है. यहां कई राज्यों की कला और संस्कृति से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई है. कई राज्यों के मिलेट्स के प्रोडक्ट को भी यहां पेश किया गया है. इसमें छत्तीसगढ़ के मिलेट्स प्रोडक्ट की भी यहां धूम मची हुई है. बस्तर की महिलाओं की ओर से तैयार किए गए मिलेट्स के उपहार जी 20 में आई फर्स्ट लेडी को बेहद पसंद आया.

फर्स्ट लेडी को पसंद आए मिलेट्स के प्रोडक्ट: दरअसल, बस्तर का मिलेट खासकर रागी के लड्डू जी-20 में आए राष्ट्राध्यक्षों और उनकी पत्नी को काफी अच्छा लगा. जी 20 में आए विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों की पत्नी को मिलेट्स प्रोडक्ट काफी पसंद आए हैं. यह मिलेट्स प्रोडक्ट बस्तर की महिलाओं ने खास तरीके से तैयार किए थे. बताया जा रहा है कि बस्तर से आई महिलाओं ने मिलेट से बनने वाले पकवानों को विशेष तौर पर तैयार किया था.

Exhibition of millets products of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के मिलेट्स प्रोडक्ट की प्रदर्शनी

फर्स्ट लेडी को बस्तर आने का निमंत्रण दिया: बस्तर के बास्तानर ब्लॉक से आई संगीता कश्यप ने बताया कि "उन्होंने मिलेट के लड्डू, रागी कुकीज, रागी चकली, कोदो-कुटकी जैसे मिलेट से तैयार होने वाले पकवान बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की फर्स्ट लेडी को उन्होंने मिलेट से बनाए पकवानों की टोकरी उपहार में दी. फर्स्ट लेडी को बस्तर की महिलाओं ने बस्तर आने का निमंत्रण भी दिया."

पूसा में छत्तीसगढ़ कृषि विभाग की ओर से स्टॉल भी लगाया गया था. विभाग की ओर से स्टॉल में बांस से बने उत्पाद जैसे सूपा, टुकनी, टोकरी, तुमा, छतरी के साथ-साथ मिलेट से बने उत्पाद भी रखें. जो कि यहां आने वाले मेहमानों को काफी पसंद आया. छत्तीसगढ़ की ढोकराकला और नैचुरल डाई से बने कोसा के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र थे. -रुक्मणी कोट्टम, नोडल अधिकारी, छत्तीसगढ़ कृषि विभाग

Star Chefs At G20 Dinner : डिनर आइटम के लिए फेमस शेफ ने संभाल रखी थी कमान
CM Bhupesh Letter To PM Modi :प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सीएम भूपेश का पीएम मोदी को पत्र, आवास लक्ष्य और केंद्रांश राशि देने का किया अनुरोध
G20 Craft Bazaar: भारत मंडपम में दिखी बिहार की कला, नेशनल अवार्ड विनर शांति देवी ने चंद्रयान-3 पर बनाई मधुबनी पेंटिंग
Chhattisgarhia millet In G20 summit
जी 20 में छत्तीसगढ़िया मिलेट

महिलाओं ने फर्स्ट लेडी के साथ ली सेल्फी: कांकेर के गोटुल मुंडा गांव की महिला ने बताया कि, "न्यूजीलैंड की फर्स्ट लेडी को मिलेट का बास्केट उपहार में दिया. बास्केट में छत्तीसगढ़ की महिला समूह की ओर से तैयार किया मिलेट्स के प्रोडक्ट थे.फर्स्ट लेडी ने मेरे साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने कहा कि वो उपहार अपने घर ले जाएंगी और अपने परिवार के साथ शेयर करेंगी." एक अन्य छत्तीसगढ़ी महिला ने यहा कि ये पल काफी यादगार पल रहेगा. हम इस पल को नहीं भूला पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.