श्रीगंगानगर: राजस्थान के जवाहरनगर थाना क्षेत्र के पॉश एरिया सुखडीया नगर सेक्टर में शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों की ओर से फायरिंग (Firing in Sriganganagar) की गई. फायरिंग करने के बाद युवक फरार हो गए. घटना को लेकर पुलिस की ओर से एक टीम गठित की गई, जो मामले की जांच कर रही है. वहीं, घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हरियाणा के धोलू चौधरी ने हमले की जिम्मेदारी ली. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: व्यापारी से 2 करोड़ 8 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग
बता दें, फायरिंग की घटना (Firing in Sriganganagar) के कुछ घंटों बाद एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ, जिसमें हरियाणा के धोलू चौधरी ने फेसबुक पर लाइव (Facebook Live) होकर इसकी जिम्मेदारी ली. धोलू चौधरी ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर न केवल फायरिंग की जिम्मेदारी ली बल्कि इसका कारण भी बताया. धोलू ने फायरिंग की वजह सुखाड़िया नगर निवासी व्यापारी अरुण जैन से 2 करोड़ 8 लाख रुपए के लेनदेन के विवाद को बताया है.
![अज्ञात बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12265197_thu.jpg)
2 करोड़ 8 लाख रुपए के लेनदेन के विवाद
वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि अरुण जैन से 2 करोड़ 8 लाख रुपए लेने हैं. जैन या तो रुपए दे दो या फिर मौत ले लो. युवक ने शहर के लोगों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि जो बीच में पंचायती करेगा उसका नंबर पहले लगेगा. पैसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. इसके साथ ही उसने जल्द ही 2 करोड़ 8 लाख रुपये नहीं दिए जाने पर व्यापारी अरुण जैन पर जानलेवा हमला करने की भी धमकी दी है.
![अज्ञात बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12265197_thu22.jpg)
मैं किसी से नहीं डरता
धोलू चौधरी ने कहा कि मामले में पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज निकालेगी, लेकिन वह किसी से नहीं डरता है. हम पूरी तरह से मुक्त हो चुके हैं, हमारे आगे-पीछे रोने वाला कोई नहीं है. वह कह रहा है कि फायरिंग करने के बाद वह शिमला की वादियों में कार से जा रहा है. सोशल मीडिया लाइव में वह श्रीगंगानगर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अन्य लोगों को मामले से दूर रहने की नसीहत दी है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
![अज्ञात बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12265197_thu22.jpg)
प्रतिबंधित हथियार से फायरिंग
वहीं, दूसरी ओर सुखाड़िया नगर में अरुण जैन के घर के बाहर हुई फायरिंग में इंपोर्टेंट हथियारों से फायरिंग करने की बात सामने आई है. 9 एमएम पिस्टल और 32 बोर के पिस्टल से फायर किए गए थे. बता दें, 9 एमएम प्रतिबंधित हथियार है. यह केवल पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को आवंटित होता है. आम आदमी हथियार लाइसेंस होने के बावजूद नहीं रख सकता है.
अरुण जैन की ओर से दिए गए परिवाद में बताया कि धोलू चौधरी ने उस पर फायरिंग करके जान लेने का प्रयास किया है. उसका काफी समय पहले का एक करोड़ 70 लाख रुपए के लेन-देन का हिसाब है.
मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच जारी है: पुलिस
जवाहरनगर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें आरोप है कि कई साल पहले अरुण जैन और उसके कुछ साथियों ने श्रीगंगानगर में एक पूर्व अधिकारी के बेटे पर हमला कराया था. अरुण जैन को अधिकारी के बेटे से रुपए लेने थे और वह रुपए किसी अन्य पार्टी को देने थे, लेकिन यह रुपए कई सालों से बकाया चल रहा है. इसी पार्टी ने गैंगस्टर से संपर्क कर अरुण जैन से वसूली का काम दे दिया था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.