ETV Bharat / bharat

कानपुर में दारोगा ने जान जोखिम में डालकर बुझाई आग, देखें कैसे खिड़की तोड़कर अंदर गया पुलिस वाला - Kanpur constable viral video

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की एक मलिन बस्ती के तीन मंजिला मकान में आग लग गई. इस दौरान आग बुझाने के लिए लोहा मंडी चौकी के दारोगा अंकित खटाना ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने के लिए कमरे की खिड़की तोड़ दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 16, 2023, 7:08 PM IST

वायरल वीडियो

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के बादशाहीनाका थाना क्षेत्र में सोमवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. क्षेत्र की मलिन बस्ती के नौघड़ा स्थित एक मकान में सोमवार को अचानक आग लग गई. कुछ ही समय में आग ने मकान के ग्राउंड फ्लोर को भी अपने कब्जे में ले लिया, जिससे वहां रखा साड़ी और कपड़ा समेत अन्य समान थोड़ी ही देर में जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जहां आग बुझाने में लगी थी. वहीं, एक दारोगा ने अपनी जान जोखिम में डालकर मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़कर आग बुझाने का प्रयास किया. जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

सोमवार को क्षेत्र की मालिन बस्ती के एक मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने मकान के तीनों फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया. इससे मकान में रखे सारे समान जलकर खाक हो गए. मकान के सेकेंड फ्लोर पर जैन परिवार रहता था. वहीं, तीसरे फ्लोर पर गुप्ता परिवार किराए पर रहता था. जिस समय मकान में आग लगी, उस समय मकान में 4 लोग मौजूद थे. अधीनस्थ अफसरों से यह जानकारी मिली थी कि मकान के एक फ्लोर पर कुछ लोग भी फंसे हैं. इसके बाद लोहा मंडी चौकी के दारोगा अंकित खटाना ने बिना अपनी जान की फिक्र किए मकान के तीसरी मंजिल से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद जान जोखिम में डालकर खिड़की को तोड़ा. इसके बाद वो उस फ्लोर के अंदर गए.

दारोगा अंकित खटाना ने बताया कि खिड़की तोड़कर अंदर जान के बाद फ्लोर में तो कोई नहीं था. लेकिन, एक गैस सिलेंडर भरा हुआ रखा हुआ था. जिसे उन्होंने समय से बाहर निकाल लिया. अगर गैस सिलेंडर को समय बाहर ना निकाला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, दारोगा के इस सराहनीय कार्य की पूरे शहर में प्रशंसा की जा रही है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बादशाहीनाका थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. उन्होंने बताया कि जिस वक्त मकान में आग लगी थी, उस वक्त मकान में 4 लोग मौजूद थे, जिन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया था. हालांकि, अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में दबंग युवकों ने बाइक सवार को बेल्ट से पीटा, Video Viral

वायरल वीडियो

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के बादशाहीनाका थाना क्षेत्र में सोमवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. क्षेत्र की मलिन बस्ती के नौघड़ा स्थित एक मकान में सोमवार को अचानक आग लग गई. कुछ ही समय में आग ने मकान के ग्राउंड फ्लोर को भी अपने कब्जे में ले लिया, जिससे वहां रखा साड़ी और कपड़ा समेत अन्य समान थोड़ी ही देर में जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जहां आग बुझाने में लगी थी. वहीं, एक दारोगा ने अपनी जान जोखिम में डालकर मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़कर आग बुझाने का प्रयास किया. जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

सोमवार को क्षेत्र की मालिन बस्ती के एक मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने मकान के तीनों फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया. इससे मकान में रखे सारे समान जलकर खाक हो गए. मकान के सेकेंड फ्लोर पर जैन परिवार रहता था. वहीं, तीसरे फ्लोर पर गुप्ता परिवार किराए पर रहता था. जिस समय मकान में आग लगी, उस समय मकान में 4 लोग मौजूद थे. अधीनस्थ अफसरों से यह जानकारी मिली थी कि मकान के एक फ्लोर पर कुछ लोग भी फंसे हैं. इसके बाद लोहा मंडी चौकी के दारोगा अंकित खटाना ने बिना अपनी जान की फिक्र किए मकान के तीसरी मंजिल से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद जान जोखिम में डालकर खिड़की को तोड़ा. इसके बाद वो उस फ्लोर के अंदर गए.

दारोगा अंकित खटाना ने बताया कि खिड़की तोड़कर अंदर जान के बाद फ्लोर में तो कोई नहीं था. लेकिन, एक गैस सिलेंडर भरा हुआ रखा हुआ था. जिसे उन्होंने समय से बाहर निकाल लिया. अगर गैस सिलेंडर को समय बाहर ना निकाला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, दारोगा के इस सराहनीय कार्य की पूरे शहर में प्रशंसा की जा रही है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बादशाहीनाका थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. उन्होंने बताया कि जिस वक्त मकान में आग लगी थी, उस वक्त मकान में 4 लोग मौजूद थे, जिन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया था. हालांकि, अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में दबंग युवकों ने बाइक सवार को बेल्ट से पीटा, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.