भिवानी: बड़सी गांव के खेतों में पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस आगजनी में 2 बच्चों की मौत की खबर है. मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. दोनों के शव क्षत विक्षत हालात में मिले हैं. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखे सिलेंडर के फटने की वजह से आग लगी है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दोनों मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आग से शव इतनी बुरी तरह से झुलस गए हैं कि उनकी पहचान तक नहीं हो पा रही है. डॉक्टर विकास ने बताया कि उनके पास सूचना आई थी पटाखा फैक्ट्री में आग से दो लोगों की मौत हुई है. सूचना के बाद एम्बुलेंस भेज दी गई थी. एम्बुलेंस में दोनों डेड बॉडी लाई गई हैं. शव की हालत इतनी खराब है कि पहचान नहीं की जा सकती.
अभी ये सूचना नहीं मिल पाई है कि फैक्ट्री वैध थी या अवैध. अभी प्रशासन इस मामले को लेकर छानबीन कर रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि दोनों बच्चे नाबालिग थे. एक की उम्र 14 साल के आसपास बताई जा रहा है, तो दूसरे की उम्र 14 साल से कम बताई जा रही है. फिलहाल भिवानी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. अभी फैक्ट्री के अंदर और भी शव मिलने की आशंका जताई जा रही है. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं.