नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आज सुबह करीब 7 बजे आग लग गई. ये आग गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी शताब्दी ट्रेन के पार्सल डिब्बे में लगी, जिसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए. खबर है कि आग पर काबू पा लिया गया है. आपको बता दें कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक है.
रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा
रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल डिब्बे में भयंकर आग लग गई. मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी और दमकल विभाग ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रेन में यात्री भी सवार थे, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सुबह 7:00 बजे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सुबह 7:00 बजे हादसा हुआ, लोगों ने ट्रेन के पिछले डिब्बे में से धुआं उठते हुए देखा. इसके बाद दमकल को सूचना दी गई. मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल पहुंच गई, और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की. चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि पार्सल डिब्बे में आग लगी थी
पढ़ें : ट्रेन रोकने के मामले में कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नु टंडन समेत चार नेताओं को मिली सजा
की जा रही जांच पड़ताल
आग लगने के कारण साफ नहीं है, लेकिन उस पर जांच पड़ताल की जा रही है. रेलवे ने साफ कर दिया है कि ट्रेन में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं. ट्रेन को रवाना किया जा रहा है.