बेंगलुरु : कर्नाटक के चमराजपेटे में सीसीबी कार्यालय के सामने एक इमारत में शनिवार को आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल बन गया.
जानकारी के मुताबिक राज टॉवर में स्थित माइक्रो मेडिकल फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन स्टोर में आग लगी. आग इतनी तेज थी कि यह पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और 15 लोगों की जान बचाई. अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.