हैदराबाद: दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली इलाके द्वारका सेक्टर 8 स्थित होटल कृष्णा में रविवार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर आग लग गई. इस हादसे के बाद आस-आप के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल की आठ गाड़ियां आग को काबू करने का भरसक प्रयास कर रही है. इस हादसे में अभी तक दो शवों को निकाला गया है.आग में झुलसकर दम तोड़ने वाले इन दो लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
वहीं, दमकल कर्मियों की टीम ने कुछ घायलों को होटल से निकालकर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पूरी तरह आग बुझाने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.
दो साल पहले भी हुआ था हादसा
इससे पहले साल 2019 में दिल्ली के करोल बाग स्थित अपर्ति होटल पैलेस में यह हादसा हुआ था. उस वक्त इस हादसे में एक बच्चे समेत 17 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए थे.
वहीं, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर कई लोगों की जान भी बचाई थी. उस वक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस हादसे पर दुख जताया था.