मुंबई: मध्य मुंबई के करी रोड इलाके में स्थित बहुमंजिला आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में बृहस्पतिवार को आग लग गई. हालांकि, इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि वन अविघ्न पार्क बिल्डिंग में पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास आग लगी.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, दमकल की कम से कम पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. अधिकारी के मुताबिक, घटना में अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
अक्टूबर 2021 में इसी आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लग गई थी, जिसमें लोगों की जान बचाने के दौरान 30 वर्षीय एक सुरक्षागार्ड की मौत हो गई थी.
पीटीआई-भाषा