मुंबई : महाराष्ट्र के कुर्ला स्थित स्क्रैप के एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं.
मुंबई के नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि कुतुब मांडली रोड पर भीड़भाड़ वाले बाजार में करीब सवा चार बजे आग लग गई, जिसे अग्निशमन दल ने करीब साढ़ चार बजे आग की बड़ी घटना बताया.
उन्होंने बताया कि फिलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है.
उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
अधिकारी के अनुसार विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है.
पढ़ें: शराबी ने घर काे बाहर से बंद कर लगाई आग, छह लाेग जिंदा जले